बेगूसराय में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना स्थित रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मुहल्ला की है।
पुलिस दो को हिरासत में लेकर पूछताछ तथा छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया कंपनी के मलिक चंद्र प्रकाश रूंगटा एक रिश्तेदार के श्राद्ध क्रम में पत्नी के साथ दिल्ली गए हुए थे। घर में रात में उनका गार्ड निराला नगर निवासी प्रवीण कुमार तथा दिन में एक नौकरानी बाघा निवासी राधा देवी रहती थी।
मंगलवार की सुबह जब राधा देवी काम करने पहुंची तो गेट खुला हुआ था एवं कमरे में गार्ड प्रवीण कुमार हाथ-पैर बंधे हालत में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद पहुंचे मकान मालिक ने जब छानबीन किया तो कमरे के एक गोदरेज का ताला टूटा हुआ था। जिसमें करीब दस लाख रुपये का आभूषण एवं नगद गायब था।
गार्ड प्रवीण कुमार का कहना है कि रात में वह कमरे से निकल कर जब शौचालय जा रहा था तो चार-पांच हथियार बंद बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस गार्ड प्रवीण कुमार एवं नौकरानी राधा देवी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में प्रवीण कुमार ने कुछ नाम बताया है। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें