Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर कई महीनों के बाद अब भी सुर्खियों में बनी हुई है। कभी उसकी और सचिन की चर्चा होती है तो कभी उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की।
पिछले कुछ दिनों में गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से ही एक यूट्यूब चैनल को कई इंटरव्यूज दिए हैं और अपने बच्चों को वापस ले जाने की बातें कही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में गुलाम ने खराब भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि वह अपने चारों बच्चों को लेकर जरूर जाएगा, फिर चाहे सीमा को जूते ही क्यों न मरवाना पड़े।
'डिजिटल मोहसिन' नामक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए गुलाम ने जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा, ''मैं अकेला ही काफी हूं सीमा के लिए। उसको मैं जूते मरवाकर बच्चों को लेकर आऊंगा। सीमा से मेरा अब कोई ताल्लुक नहीं है। हम सीमा के परिवार वालों का इंटरव्यू रिकॉर्ड करवाकर इंडिया वालों को दिखाएंगे।'' गुलाम ने कहा कि आजतक सीमा ने कोई भी सच बात नहीं की। वह दुनिया, भारत, मीडिया सबको ही बेवकूफ बना रही है। इतनी शातिर नहीं हो सीमा तुम।
गुलाम का इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने सीमा हैदर से अपील की कि वह भी उसे इंटरव्यू जरूर दे। उसे बताना चाहिए कि आपके पास पैसे नहीं थे। आखिर पैसे कहां से लिए आपने। घर भी बेच दिया। उसने कहा कि चार साल से उसका गुलाम का कोई वास्ता नहीं था। अगर चार साल से नहीं था कोई मतलब तो 18 लाख का जो घर खरीदा, वह कहां से खरीदा? हैदर दावा करता है कि यह सब उसने ही सीमा को पैसे दिए थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की जान-पहचान पबजी गेम के जरिए ऑनलाइन हुई थी। कुछ सालों पहले दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे करीब आ गए। इस बीच सीमा इस साल अपने चार बच्चों के साथ भागकर नेपाल आ गई, जहां सचिन भी पहुंचा। वहां सीमा ने अपना धर्म परिवर्तन करवाया और सचिन से शादी कर ली। बाद में सीमा, सचिन और चार बच्चे नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश कर गए। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हालांकि, कुछ ही दिनों में जमानत भी मिल गई। अब सीमा सचिन के ग्रेटर नोएडा वाले घर पर रह रही है।
Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर कई महीनों के बाद अब भी सुर्खियों में बनी हुई है। कभी उसकी और सचिन की चर्चा होती है तो कभी उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की।
पिछले कुछ दिनों में गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से ही एक यूट्यूब चैनल को कई इंटरव्यूज दिए हैं और अपने बच्चों को वापस ले जाने की बातें कही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में गुलाम ने खराब भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि वह अपने चारों बच्चों को लेकर जरूर जाएगा, फिर चाहे सीमा को जूते ही क्यों न मरवाना पड़े।
'डिजिटल मोहसिन' नामक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए गुलाम ने जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा, ''मैं अकेला ही काफी हूं सीमा के लिए। उसको मैं जूते मरवाकर बच्चों को लेकर आऊंगा। सीमा से मेरा अब कोई ताल्लुक नहीं है। हम सीमा के परिवार वालों का इंटरव्यू रिकॉर्ड करवाकर इंडिया वालों को दिखाएंगे।'' गुलाम ने कहा कि आजतक सीमा ने कोई भी सच बात नहीं की। वह दुनिया, भारत, मीडिया सबको ही बेवकूफ बना रही है। इतनी शातिर नहीं हो सीमा तुम।
गुलाम का इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने सीमा हैदर से अपील की कि वह भी उसे इंटरव्यू जरूर दे। उसे बताना चाहिए कि आपके पास पैसे नहीं थे। आखिर पैसे कहां से लिए आपने। घर भी बेच दिया। उसने कहा कि चार साल से उसका गुलाम का कोई वास्ता नहीं था। अगर चार साल से नहीं था कोई मतलब तो 18 लाख का जो घर खरीदा, वह कहां से खरीदा? हैदर दावा करता है कि यह सब उसने ही सीमा को पैसे दिए थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की जान-पहचान पबजी गेम के जरिए ऑनलाइन हुई थी। कुछ सालों पहले दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे करीब आ गए। इस बीच सीमा इस साल अपने चार बच्चों के साथ भागकर नेपाल आ गई, जहां सचिन भी पहुंचा। वहां सीमा ने अपना धर्म परिवर्तन करवाया और सचिन से शादी कर ली। बाद में सीमा, सचिन और चार बच्चे नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश कर गए। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हालांकि, कुछ ही दिनों में जमानत भी मिल गई। अब सीमा सचिन के ग्रेटर नोएडा वाले घर पर रह रही है।
एक टिप्पणी भेजें