गर्भवती महिला इलाज की खातिर एक कथित नर्स के पास उसके घर आई। महिला को दर्द हो रहा था। आराम न मिलने पर नर्स ने गर्भवती महिला का गर्भपात करा दिया। इसके तुरंत बाद महिला की मौत हो गई।
कथित नर्स ने 16 हजार रुपये की फीस ली थी। महिला की मौत के बाद नर्स भ्रूण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने नर्स के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।सुनाम में तैनात सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि गांव घोडेनब (लहरागागा) के सतगुर सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर चार-पांच माह की गर्भवती थीं। शनिवार की शाम को उसे अचानक दर्द होने लगा। सतगुर पत्नी को सुनाम की इंदिरा बस्ती में रहने वाली नर्स उषा कौर के घर ले आया। नर्स ने कई इंजेक्शन दिया और कहा कि केस खराब है।गर्भपात करना पड़ेगा अन्यथा मां की जान को खतरा है। रात को घर में ही रुकने को कहा। कर्मजीत कौर के पति सतगुर सिंह से 16 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया। नर्स ने रविवार की सुबह चार बजे गर्भपात करा दिया।सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सतगुर सिंह को बच्चा नहीं दिखाया गया और किसी थैले में डालकर नर्स भाग गई। इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुनाम के सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
गर्भवती महिला इलाज की खातिर एक कथित नर्स के पास उसके घर आई। महिला को दर्द हो रहा था। आराम न मिलने पर नर्स ने गर्भवती महिला का गर्भपात करा दिया। इसके तुरंत बाद महिला की मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें