शुरुआती बढ़त हासिल करने के बाद रेलवे स्टॉक्स में मुनाफावसूल हावी हो गई है। रेलटेल 6.60 फीसद टूट कर 231.90 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम भी 10 फीसद टूटकर 170.40 रुपये पर है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन भी 5.25 फीसद कमजोर होकर 80.30 पर ट्रेड कर रहा था।
इससे पहले रेलवे के स्टॉक्स सरपट दौड़ रहे थे।
:छप्परफाड़ रिटर्न: अगर आपके पास ये 5 शेयर होते तो एक साल में ही 5 गुना हो गया होता पैसा
आज की गिरावट के बावजूद आरआईएफसी इस साल अब तक 144 फीसद रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले एक साल में यह 252 फीसद उछला है। अभी यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 20.80 रुपये से करीब चार गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है।
: रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बाजार, 20000 के नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स लाल
रेल विकास निगम पिछले एक साल में 409 फीसद से अधिक उछला है। आज यह स्टॉक औंधेमुंह गिरा। सुबह 196 पर खुलकर यह 199.25 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा। इसके बाद लुढ़क कर 161 रुपये तक आ गया। दस बजे के आस पास इसमें फिर रिकवरी देखने को मिली। अब केवल 6.36 फीसद नीचे 177 रुपये पर है। इस भगदड़ में टेक्समैको रेल में 14%, टीटागढ़ में में करीब 10 फीसद की गिरावट देखी गई।
शुरुआती बढ़त हासिल करने के बाद रेलवे स्टॉक्स में मुनाफावसूल हावी हो गई है। रेलटेल 6.60 फीसद टूट कर 231.90 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम भी 10 फीसद टूटकर 170.40 रुपये पर है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन भी 5.25 फीसद कमजोर होकर 80.30 पर ट्रेड कर रहा था।
:छप्परफाड़ रिटर्न: अगर आपके पास ये 5 शेयर होते तो एक साल में ही 5 गुना हो गया होता पैसा
आज की गिरावट के बावजूद आरआईएफसी इस साल अब तक 144 फीसद रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले एक साल में यह 252 फीसद उछला है। अभी यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 20.80 रुपये से करीब चार गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है।
: रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बाजार, 20000 के नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स लाल
रेल विकास निगम पिछले एक साल में 409 फीसद से अधिक उछला है। आज यह स्टॉक औंधेमुंह गिरा। सुबह 196 पर खुलकर यह 199.25 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा। इसके बाद लुढ़क कर 161 रुपये तक आ गया। दस बजे के आस पास इसमें फिर रिकवरी देखने को मिली। अब केवल 6.36 फीसद नीचे 177 रुपये पर है। इस भगदड़ में टेक्समैको रेल में 14%, टीटागढ़ में में करीब 10 फीसद की गिरावट देखी गई।
एक टिप्पणी भेजें