देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक दुनिया के बड़े बड़े लीडरों का मेला लगने वाला है. दरअसल, जी-20 समिट के लिए अमेरिका, चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं.
ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार और इंटेलिजेंस एजेंसिया अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जब कोई बड़े देश का बड़ा नेता किसी होटल या बिल्डिंग में आकर रुकता है तो उस बिल्डिंग के आस पास ढेर सारी ट्रकें खड़ी कर दी जाती हैं. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे की खास वजह क्या है.
क्यों खड़ी की जाती हैं ट्रकें?
आपको याद होगा, पिछले दिनों जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे... तब वो जिस जगह रुके थे, उस बिल्डिंग के आसपास कई ट्रकों को खड़ा कर दिया गया था. ये ट्रक पूरी बिल्डिंग को घेर कर खड़े थे. यानी बिल्डिंग की एक भी दीवार इस तरह से खाली नहीं बची थी, जहां कोई व्यक्ति बिना ट्रकों को क्रॉस किए जा सके. अब आते हैं असली सवाल पर कि आखिर ऐसा होता क्यों है. दरअसल, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है सुरक्षा. किसी भी बिल्डिंग के किनारे किनारे ट्रकों को इसलिए खड़ा किया जाता ताकि कोई भी अटैकर किसी गाड़ी में आरडीएक्स या गोला बारूद भर के सीधे बिल्डिंग की दीवार से ना टकरा दे. अगर ऐसा हुआ तो उस बिल्डिंग में रुका मेहमान चोटिल हो सकता है, या फिर उसकी जान भी जा सकती है.
कभी कभी एक ट्रक भी खड़ा रहता है?
वहीं भारत में कई बार ऐसी जगहों पर सिर्फ एक आर्मी का ट्रक खड़ा होता है. दरअसल, ये ट्रक तकनीकी सुरक्षा के लिए होता है. इसमें कई तरह के जैमर लगे होते हैं, जो उस खास इलाके की सुरक्षा कर रहे होते हैं. इसके साथ ही इस ट्रक में बैकअप के तौर पर कुछ जवान और आधुनिक हथियार भी होते हैं. भारत में ऐसा तभी होता है, जब किसी जगह कोई बड़ी मीटिंग चल रही हो. या फिर पीएम, एनएसए या किसी राज्य का कोई सीएम कहीं रुका हो. इसके साथ ही ये सुविधा उन लोगों के साथ भी चलती है, जो बड़े अपराधी होते हैं. इन अपराधियों को जब पुलिस एक जेल से दूसरे जेल या कोर्ट ले जा रही होती है तो उनके साथ भी कई बार एक ऐसी गाड़ी चलती है जो तमाम तरह के जैमर्स और तकनीकों से लैस होती है.
देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक दुनिया के बड़े बड़े लीडरों का मेला लगने वाला है. दरअसल, जी-20 समिट के लिए अमेरिका, चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं.
क्यों खड़ी की जाती हैं ट्रकें?
आपको याद होगा, पिछले दिनों जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे... तब वो जिस जगह रुके थे, उस बिल्डिंग के आसपास कई ट्रकों को खड़ा कर दिया गया था. ये ट्रक पूरी बिल्डिंग को घेर कर खड़े थे. यानी बिल्डिंग की एक भी दीवार इस तरह से खाली नहीं बची थी, जहां कोई व्यक्ति बिना ट्रकों को क्रॉस किए जा सके. अब आते हैं असली सवाल पर कि आखिर ऐसा होता क्यों है. दरअसल, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है सुरक्षा. किसी भी बिल्डिंग के किनारे किनारे ट्रकों को इसलिए खड़ा किया जाता ताकि कोई भी अटैकर किसी गाड़ी में आरडीएक्स या गोला बारूद भर के सीधे बिल्डिंग की दीवार से ना टकरा दे. अगर ऐसा हुआ तो उस बिल्डिंग में रुका मेहमान चोटिल हो सकता है, या फिर उसकी जान भी जा सकती है.
कभी कभी एक ट्रक भी खड़ा रहता है?
वहीं भारत में कई बार ऐसी जगहों पर सिर्फ एक आर्मी का ट्रक खड़ा होता है. दरअसल, ये ट्रक तकनीकी सुरक्षा के लिए होता है. इसमें कई तरह के जैमर लगे होते हैं, जो उस खास इलाके की सुरक्षा कर रहे होते हैं. इसके साथ ही इस ट्रक में बैकअप के तौर पर कुछ जवान और आधुनिक हथियार भी होते हैं. भारत में ऐसा तभी होता है, जब किसी जगह कोई बड़ी मीटिंग चल रही हो. या फिर पीएम, एनएसए या किसी राज्य का कोई सीएम कहीं रुका हो. इसके साथ ही ये सुविधा उन लोगों के साथ भी चलती है, जो बड़े अपराधी होते हैं. इन अपराधियों को जब पुलिस एक जेल से दूसरे जेल या कोर्ट ले जा रही होती है तो उनके साथ भी कई बार एक ऐसी गाड़ी चलती है जो तमाम तरह के जैमर्स और तकनीकों से लैस होती है.
एक टिप्पणी भेजें