विद्यालय प्राचार्य श्री अमरसिंह गांगोडा के मार्गदर्शन में 5 सितम्बर को विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के बारे में जानकारी दी गई। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1962 में हुई थी। यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री योगेशभाई निकुम ने शिक्षक दिवस के बारे में बेहतरीन जानकारी के साथ अपने अनुभव साझा किये। इसके अलावा, सरकारी माध्यमिक अनुभाग से कुल 22 छात्रों और उच्चतर माध्यमिक अनुभाग से लगभग 42 छात्रों ने उत्साहपूर्वक एक दिन के लिए शिक्षक के रूप में भाग लिया और शिक्षण कार्य संभाला। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ विद्यालय के पर्यवेक्षक ने शिक्षक बने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें