- थाना गंगानगर जनपद मेरठ द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया- | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 17 सितंबर 2023

थाना गंगानगर जनपद मेरठ द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया-


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.09.23 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन नफर अभियुक्तगण 01. शुभम पुत्र बिरजू निवासी म0नं0 67 कसेरु बक्सर थाना गंगानगर जनपद मेरठ 02. अमन सिंह पुत्र सुभाष कुमार निवासी ग्राम सिखैडा थाना इंचौली जनपद मेरठ 03. नीशू पुत्र धीरसिंह निवासी म0न0 117 एफ गंगानगर थाना गंगानगर जनपद मेरठ से दिनांक 04/09/23 को पी पाकेट थाना गंगानगर जनपद मेरठ से चोरी की गयी, एक मोटर साईकिल अपाचे नम्बर UP13BL1870 के साथ गिरफ्तार किये गये। बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 263/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि अभिषेक निवासी रिठानी थाना परतापुर जनपद मेरठ के साथ मिलकर (01). दिनांक 28.08.23 को किला परिक्षितगढ मेले में से एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल न0 UP15BK4503 का चोरी करना स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध में थाना परिक्षितगढ जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 246/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। (02). दिनांक 04.09.23 को एल ब्लाक शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ से एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर UP15BX1935 का चोरी करना स्वीकार किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना नौचंदी जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 241/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है तथा (03). कुछ समय पूर्व हापुड अड्डा मेरठ से एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। अभियुक्तगणो द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिलो को अभिषेक निवासी रिठानी थाना परतापुर जनपद मेरठ को बेचना बताया है, अभिषेक उपरोक्त की पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना गंगानगर पर विधिक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. शुभम पुत्र बिरजू नि0 म0नं0 67 कसेरु बक्सर थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

02. अमन सिंह पुत्र सुभाष कुमार नि0 ग्राम सिखैडा थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

03. नीशू पुत्र धीरसिंह नि0 म0न0 117 एफ गंगानगर थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त नीशू

01. मु0अ0सं0 173/22 धारा 392 आईपीसी थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।

02. मु0अ0सं0 211/22 धारा 392 आईपीसी थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।

03. मु0अ0सं0 246/22 धारा 395, 412 आईपीसी थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।

04. मु0अ0सं0 249/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।

05. मु0अ0सं0 469/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।

06. मु0अ0सं0 263/23 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त शुभम

01 मु0अ0सं0 263/23 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त अमन सिंह

01 मु0अ0सं0 263/23 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरण-

एक अदद मोटर साईकिल अपाचे नम्बर UP 13 BL 1870 चोरी की, रंग काला।

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम पते-

उ0नि0 श्री भूपेन्द्र कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

है0का0 1835 संदीप कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

का0 1279 अंकित पंवार थाना गंगानगर जनपद मेरठ।

का0 3293 गोविन्द सिंह थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...