मंगलवार, 5 सितंबर 2023
'कश्मीर मुद्दे का हल निकाले बिना भारत से व्यापार संभव नहीं', काकड़ ने संबंध सुधारने की जाहिर की मंशा
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारूल हक काकड़ ने कहा, कश्मीर मुद्दे का हल निकाले बिना भारत के साथ व्यापार संभव नहीं है। कार्यवाहक पीएम ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में यह बात कही।उन्होंने कहा कि भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे महान लोकतंत्र बनना चाहिए। भारत के साथ रिश्ते सुधारने की मंशा जताते हुए उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते है और शांतिपूर्ण ढंग से विवादित मुद्दों का हल चाहते हैं।काकड़ ने कहा, अगर भारत, कश्मीर मुद्दे पर लोकतांत्रिक ढंग से काम करता है तो पाकिस्तान 'साझेदार' की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार मौजूदा हालात में बहाल नहीं किया जा सकता। कश्मीर मूल मुद्दा है, लेकिन जब हम कहते हैं कि कश्मीर मूल मुद्दा है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि हम हर समय भारत के साथ लड़ते रहना चाहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें