- बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 10 सितंबर 2023

बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Woman lost Rs 15 lakh in doctor appointment: दिल्ली में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला ने गूगल से डॉक्टर के क्लीनिक का नंबर सर्च किया, इसके बाद उससे 15 लाख रुपए की ठगी हो गई. साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दिल्ली की एक महिला ने गूगल से डॉक्टर के क्लीनिक का नंबर सर्च किया. उस नंबर पर कॉल करके डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में महिला में 15 लाख रुपए गंवा दिए. दरअसल, साइबर अपराधियों ने महिला से संपर्क किया और डॉक्टर से मिलने का समय देने का झांसा देकर उनके खाते से तीन बार में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए. रुपए निकलने के मैसेज आए तो महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, उत्तर पश्चिम जिले के केशव पुरम निवासी भावना नाम की महिला ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक डॉक्टर नंबर गूगल पर सर्च किया था. भावना को डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेना था. गूगल पर मिले नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि डॉक्टर से मिलने के लिए उनके पास दूसरे नंबर से खुद फोन आ जाएगा. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य नंबर से कॉल आया.

कॉलर ने कहा कि वह डॉक्टर के क्लीनिक से बोल रहा है. उसने कहा कि उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है. उस लिंक को ओपन करते ही उन्हें डॉक्टर से मिलने का समय मिल जाएगा. भावना ने लिंक ओपन किया तो उनके बैंक खाते से दो बार में 10 लाख रुपए निकल गए. रुपए कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आए, जिसके कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. अगली सुबह फिर से उनके खाते से 5 लाख रुपए कट गए. इसके बाद उनके मोबाइल पर 15 लाख रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज पहुंचा तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाता ब्लॉक कराया और साइबर सेल में एफआइआर दर्ज करवाई.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...