नई दिल्ली. दुनिया में कई लोग करोड़पति और अरबपति हैं, उसी प्रकार हमारे भारत देश में भी करोड़पति और अरबपति लोगों की कोई भी कमी नहीं है. हमारे देश में कई ऐसे अरबपति मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा.
इनकी संपत्ति के बारे में भी शायद ही कोई जानता हो. ये देश के ‘छुपे हुए धनकुबेर हैं, जिनकी दौलत के आगे बड़े-बड़े अरबपति भी छोटे लगने लगेंगे.
अरबपति कारोबारियों की संपत्ति में इजाफा ऐसे समय पर हुआ है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं. ये लाइम लाइट दूर रहते हैं इसलिए इनके बारे में कम लोग ही जानते हैं.
इस लिस्ट पहला नाम आता मुरलीधर ज्ञानचंदानी का. मुरलीधर ज्ञानचंदानी आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं. यह ग्रुप घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है. जो देश के दुसरे सबसे बड़े डिटर्जेंट पाउडर के ब्राड में शामिल है. मुरलीधर ज्ञानचंदानी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन की सूची में 149वें नंबर पर है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी 12000 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
सावजी ढोलकिया
हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया दौलत नहीं बल्कि उनकी दिलदारी के लिए जानें जाते हैं. सावजी भाई 12 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. 50 देशों को हीरे निर्यात करने वाली कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया को अपने मातहत कर्मचारियों का ख्याल रखने के लिए जाना जाता है। वो अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार, फ्लैट, महंगी ज्वैलरी, FD देते हैं.
मुरली दिवि
डिवीज लैबोरेटरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुरली के. दिवि दुनिया के सबसे अमीर वैज्ञानिकों में से एक हैं. फोर्ब्स के अनुसार, मुरली की कुल संपत्ति लगभग 53,000 करोड़ रुपये (6.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है. एग्री फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) के टॉप-3 मैन्युफैक्चरर में से एक, दिविज लैब्स का मार्केट कैप लगभग 97,476 करोड़ रुपये है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें