गैंगस्टर राजकुमार उर्फ राजू बसौदी को पांच साल पहले हुए कारोर के आनंदपाल हत्याकांड में अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। केस में रोहतक पुलिस ने आरोपी को तीन जून को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।
उसे पुलिस 2020 में थाईलैंड से लेकर आई थी।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक काफी लंबे समय से कारोर गांव में दो पक्षों के बीच रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते 2002 में गैंगस्टर अनिल छिप्पी के पिता रामनिवास उर्फ रामे ही हत्या हुई थी, जिसका आरोप गांव श्रीभगवान के परिवार पर लगा था। कुछ समय बाद रामे के भाई रणबीर व रमेश की भी हत्या हो गई। इसके बाद रामे का परिवार दिल्ली रहने लगा। 2009 में रामे के बेटे अनिल छिप्पी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे गुट के बंटू व 2010 में फूल व उसके ड्राइवर की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, 2012 में पुलिस हिरासत में श्रीभगवान व उसके भाई दिलबाग की हत्या करवा दी गई।
जेल में बैठकर बनाई अनिल ने योजना, साथियों से कराई आनंदपाल की हत्या
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अनिल छिप्पी ने पूछताछ में बताया था कि उसके पिता की हत्या का आरोपी आनंदपाल कारोर गांव में ही रह रहा था। 2018 में उसने जेल में ही बंद अपने साथी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ मिलकर आनंद की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए दोनों ने राजकुमार उर्फ आरके व राजू बसौदी से वाट्सअप कॉल करके बात की। इसके बाद टीम तैयार की गई। योजना के तहत आनंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
थाईलैंड फरार हो गया था राजू बसौदी
सोनीपत जिले के गांव बसौदी निवासी राजू बसौदी कुख्यात गैंगस्टर रहा है। जांच में खुलासा था कि उसने ही लारेंस बिश्नोई से अनिल छिप्पी की दोस्ती कराई थी। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है, जिसके बाद वह थाइलैंड फरार हो गया था। वहां से पुलिस 2020 में लेकर पहुंची। तभी से वह जेल में बंद है।
आनंदपाल हत्याकांड में 18 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस कारोर के आनंदपाल हत्याकांड में 18 आरोपियों को काबू कर चुकी है। इसमें गैंगस्टर संपत नेहरा, अनिल छिप्पी, सोमबीर, अक्षय, पवन उर्फ तोतला उर्फ पहलवान, संदीप उर्फ काला, प्रदीप उर्फ पोपी, विकास उर्फ भांडू, विकास उर्फ बग्गा, राजकुमार उर्फ आरके, दीपक, मोहित, मोहित उर्फ पहलवान, सचिन उर्फ शूटर, दीपक उर्फ बनिया, हरदीप व अक्षय शामिल हैं।
आनंदपाल हत्याकांड में गिरफ्तार राजू बसौदी को जमानत मिल गई है। इसके लिए एएसजे कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उसे रोहतक पुलिस जून 2023 में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। -जय हुड्डा, वकील बचाव पक्ष
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें