उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी गांव के पास गन्ने के खेत से एक 28 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
-
देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने कहा कि अज्ञात महिला का शव सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी गांव के पास गन्ने के खेत में पाया गया, जो संभवत 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अधिकारी ने कहा कि हमने फोटो हर थाने में भिजवा दी है। लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि युवती की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें