दिल्ली में पति ने घरेलू कलह के चलते पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया गया कि दोनों के बीच पिछले पांच साल से अनबन चल रही थी.
नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के अजमेरी गेट इलाके में घरेलू कलह की वजह से पति ने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
शुक्रवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे सलमान ने अपनी पत्नी को डंडे से बुरी तरह मारना शुरू कर दिया. घटना में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद सलमान मौके से फरार हो गया. इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को आफरीन के कमरे में बेहोश पड़े होने की सूचना दी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मौके पर सीएफएल और क्राइम इंवेस्टिगेशन की टीम बुलाई और जांच शुरू की. डीसीपी संजय सैन ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस ने खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार सलमान पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. फिलहाल मामले में आगे की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें