
इन वेब सीरीज के न सिर्फ सेट आलीशान हैं बल्कि शूटिंग लोकेशन भी एक से बढ़कर एक हैं। आज हम आपको उन ओटीटी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया।
-
इन वेब सीरीज के न सिर्फ सेट आलीशान हैं बल्कि शूटिंग लोकेशन भी एक से बढ़कर एक हैं। आज हम आपको उन ओटीटी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया।
मिर्ज़ापुर 2
कालीन भैया और गुड्डु के किरदार में पंकज त्रिपाठी और अली फजल ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी कि लोग तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। पहला सीजन हिट होने के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन पर ज्यादा पैसा लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिर्जापुर 2' में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
सेक्रेड गेम्स 2
'सीक्रेट गेम्स' के दोनों सीजन हिट रहे थे। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। इस वेब सीरीज ने रिलीज होते ही खूब कमाई की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पहले सीज़न का बजट 40 करोड़ था, जबकि दूसरे सीज़न का बजट लगभग 100 करोड़ था।
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसके दो सीजन आ चुके हैं. इन दोनों सीज़न का बजट 50-50 करोड़ था।
मेड इन हेवन
क्या आप जानते हैं 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज के पहले सीजन का बजट करीब 100 करोड़ रुपये था। जिसके पीछे की वजह फिल्म का बड़ा और आलीशान सेट था। इसमें शोभिता धूलिपाला और जिम सरभ के साथ कई सितारे हैं।
24
अनिल कपूर की वेब सीरीज '24' तब आई थी जब यहां वेब सीरीज का कल्चर उतना नहीं था। उस वक्त इसे बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें