बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही OTT डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म जाने जान में दिखाई देगी। इस फिल्म का करीना खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं।
इसी के चलते करीना ने बताया कि आखिर क्यों कपूर खानदान की महिलाएं फिल्मों मे काम नहीं करती थीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पिता रणधीर कपूर की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता रणधीर हालांकि बहुत कूल थे तथा कैसे उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को उनके अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने में उन्हें पूरा समर्थन किया।
अपने एक इंटरव्यू में करीना ने कपूर खानदान की महिलाओं के काम ना करने पर कहा, 'वो वक़्त बहुत अलग था। 1970 के चलते चीजें काफी अलग थीं क्योंकि समय बहुत अलग था। तो जब उन्होंने शादी की इसके बाद काम नहीं किया, मगर मैं खुश हूं कि मेरे पिता ने स्वयं को समय के साथ बदला। आपको अपने बच्चों के लिए बदलना होता है। यह बहुत आवश्यक है कि पुराने समय से बाहर आएं।'
करिश्मा को फिल्मों में सपोर्ट करने पर करीना ने कहा, 'करिश्मा के लिए बहुत मुश्किल था कपूर खानदान की महिला होकर अभिनय की दुनिया में कदम रखना। वह पहली महिला थीं जिन्होंने अभिनय शुरू किया तथा यह सब इसलिए क्योंकि पापा सपोर्टिव थे। मेरे पापा बहुत ओपन माइंडेड हैं तथा वह हमारे दोस्त जैसे हैं तथा हमेशा हमें गाइड करते हैं।' आगे करीना ने कहा, 'आज भी जब मेरे पापा कभी कॉल करते हैं तथा उन्हें पता चलता है कि मैं शूटिंग कर रही हूं तो वह माफी मांगते हैं कि ओह सॉरी अपने काम पर फोकस करो। वह बहुत अच्छे हैं। करीना का कहना है कि उनके पिता अपने वक़्त के हिसाब से बहुत अलग थे। वह आज भी उन्हें कई चीजें सिखाते हैं।'
बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही OTT डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म जाने जान में दिखाई देगी। इस फिल्म का करीना खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं।
अपने एक इंटरव्यू में करीना ने कपूर खानदान की महिलाओं के काम ना करने पर कहा, 'वो वक़्त बहुत अलग था। 1970 के चलते चीजें काफी अलग थीं क्योंकि समय बहुत अलग था। तो जब उन्होंने शादी की इसके बाद काम नहीं किया, मगर मैं खुश हूं कि मेरे पिता ने स्वयं को समय के साथ बदला। आपको अपने बच्चों के लिए बदलना होता है। यह बहुत आवश्यक है कि पुराने समय से बाहर आएं।'
करिश्मा को फिल्मों में सपोर्ट करने पर करीना ने कहा, 'करिश्मा के लिए बहुत मुश्किल था कपूर खानदान की महिला होकर अभिनय की दुनिया में कदम रखना। वह पहली महिला थीं जिन्होंने अभिनय शुरू किया तथा यह सब इसलिए क्योंकि पापा सपोर्टिव थे। मेरे पापा बहुत ओपन माइंडेड हैं तथा वह हमारे दोस्त जैसे हैं तथा हमेशा हमें गाइड करते हैं।' आगे करीना ने कहा, 'आज भी जब मेरे पापा कभी कॉल करते हैं तथा उन्हें पता चलता है कि मैं शूटिंग कर रही हूं तो वह माफी मांगते हैं कि ओह सॉरी अपने काम पर फोकस करो। वह बहुत अच्छे हैं। करीना का कहना है कि उनके पिता अपने वक़्त के हिसाब से बहुत अलग थे। वह आज भी उन्हें कई चीजें सिखाते हैं।'
एक टिप्पणी भेजें