गदर 2 की सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं। सलमान खान के फैन पेजेज पर एक तस्वीर दिख रही है। इसमें सनी देओल के पिता धर्मेंद्र सलमान के साथ बैठे हैं।
सलमान ने उनका हाथ पकड़ रख है। इस बीच लोगों ने सलमान खान और धर्मेंद्र का एक वीडियो खोज निकाला है। इसमें धर्मेंद्र बोल रहे हैं कि सारे यंग हीरो उनके बेटे की तरह हैं लेकिन सलमान अपवाद हैं।
सलमान-धर्मेंद्र की फोटो वायरल
धर्मेंद्र और सलमान खान दोनों की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में गदर 2 की सक्सेस पार्टी हुई तो कई सारे सितारे एक-दूसरे से मिले। इनमें से सलमान खान और धर्मेंद्र की एक फोटो काफी पसंद की जा रही है। दोनों हाथ पकड़े बैठे हैं। अब Reddit यूजर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान होस्टेड शो में धर्मेंद्र सनी देओल के साथ पहुंचे हैं। वहां वह सलमान से बोलते हैं कि वह उनके जैसे हैं।
धर्मेंद्र बोले- हम निवाला सलमान
धर्मेंद्र शो में सलमान से बोलते हैं, नई पीढ़ी के सभी हीरोज मेरे बेटे जैसे हैं। बहुत प्यार करता हूं सभी से। तुम अपवाद हो। 70 और 80 के दशक की मेरी जिंदगी बहुत मिलती-जुलती है तेरे से। बहुत-बहुत ज्यादा। ऐसे लगता है, हम निवाला, हम प्याला रहे हैं। होता क्या है, इनके लिए भी 'हम आह भी भर दें तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी कर दें तो चर्चा नहीं होती'।
गदर 2 पार्टी में पहुंचे तीनों खान
गदर 2 पार्टी में सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों खान पहुंचे थे। शाहरुख खान और सनी देओल गले मिले और दोनों के बीच 16 साल की 'दुश्मनी' की खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया। वहीं कार्तिक आर्यन ने भी सलमान खान के साथ पोज दिए। उनकी और सारा अली खान की भी गले लगने वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं।
गदर 2 की सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं। सलमान खान के फैन पेजेज पर एक तस्वीर दिख रही है। इसमें सनी देओल के पिता धर्मेंद्र सलमान के साथ बैठे हैं।
सलमान-धर्मेंद्र की फोटो वायरल
धर्मेंद्र और सलमान खान दोनों की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में गदर 2 की सक्सेस पार्टी हुई तो कई सारे सितारे एक-दूसरे से मिले। इनमें से सलमान खान और धर्मेंद्र की एक फोटो काफी पसंद की जा रही है। दोनों हाथ पकड़े बैठे हैं। अब Reddit यूजर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान होस्टेड शो में धर्मेंद्र सनी देओल के साथ पहुंचे हैं। वहां वह सलमान से बोलते हैं कि वह उनके जैसे हैं।
धर्मेंद्र बोले- हम निवाला सलमान
धर्मेंद्र शो में सलमान से बोलते हैं, नई पीढ़ी के सभी हीरोज मेरे बेटे जैसे हैं। बहुत प्यार करता हूं सभी से। तुम अपवाद हो। 70 और 80 के दशक की मेरी जिंदगी बहुत मिलती-जुलती है तेरे से। बहुत-बहुत ज्यादा। ऐसे लगता है, हम निवाला, हम प्याला रहे हैं। होता क्या है, इनके लिए भी 'हम आह भी भर दें तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी कर दें तो चर्चा नहीं होती'।
गदर 2 पार्टी में पहुंचे तीनों खान
गदर 2 पार्टी में सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों खान पहुंचे थे। शाहरुख खान और सनी देओल गले मिले और दोनों के बीच 16 साल की 'दुश्मनी' की खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया। वहीं कार्तिक आर्यन ने भी सलमान खान के साथ पोज दिए। उनकी और सारा अली खान की भी गले लगने वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं।
एक टिप्पणी भेजें