- Australia World Cup 2023 Team: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम घोषित, डेब्यू पर चमकने वाला 'भारतीय' आउट | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 6 सितंबर 2023

Australia World Cup 2023 Team: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम घोषित, डेब्यू पर चमकने वाला 'भारतीय' आउट



भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का ये स्क्वॉड फाइनल नहीं हैं.

इस टीम में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह नहीं मिली है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर कमाल कर दिया था. तनवीर ने अपने डेब्यू टी20 में ही 4 विकेट झटके थे. संघा के अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस और ऑलराउंडर आरोन हार्डी भी प्रोविजनल टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

तनवीर संघा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 डेब्यू किया था और 2 मैच में 5 विकेट झटके थ. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने दो स्पेशलिस्ट स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन एगर को विश्व कप की टीम में जगह दी है.

तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अभी चोट से उबर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सौंपने की डेडलाइन 28 सितंबर रखी है. यानी टीमें अपने फाइनल स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप जीता है औऱ उसकी नजर छठे खिताब पर है. ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज खेलेगा.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के आखिर में भारत दौरे पर आएगी और दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी.

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सेवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...