कपूरथला के गांव शेखूपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अज्ञात लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया है। घटना को अंजाम देने आए लुटेरों ने एटीएम केबिन में दाखिल होते ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया।
और एटीएम मशीन को काटने लगे लेकिन मशीन पूरी तरह से काट नहीं सके। बैंक मैनेजर की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर बलिराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ अगस्त को जोनल ऑफिसअधिकरी राहुल का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपके एटीएम को लूटने की कोशिश की गई है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एटीएम मशीन खुली थी लेकिन पूरी तरह लुटेरे काट नहीं सके। नकदी सुरक्षित है।सिटी थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर बलिराम की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई इशरु प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक जांच में ज्ञात हुआ कि लुटेरों ने एटीएम केबिन में दाखिल होते ही सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे डाल दिया था। लुटेरों की तलाश की जा रही है।
कपूरथला के गांव शेखूपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अज्ञात लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया है। घटना को अंजाम देने आए लुटेरों ने एटीएम केबिन में दाखिल होते ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया।
एक टिप्पणी भेजें