पाकिस्तान में पिछले महीने अगस्त में हुए आतंकी घटनाओं ने बीते 9 साल के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में 83 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
जुलाई में पाकिस्तान मे 54 आतंकी हमले हुए थे।
यह जानकारी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) की एक रिपोर्ट में दी गई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगस्त महीने में पाकिस्तान में कुल 99 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं।
आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2014 के बाद से यह किसी एक महीने में दर्ज की गई सबसे बड़ी संख्या है। अगस्त महीने में हुए आतंकी घटनाओं में 112 लोगों की जानें गई है, वहीं 87 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर सुरक्षा बलों के कर्मी और आम नागरिक शामिल हैं।
पीआईसीएसएस रिपोर्ट में चार आत्मघाती हमलों का भी उल्लेख किया गया है। इनमें से तीन खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के आदिवासी जिलों और एक मुख्य भूमि केपी में हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, इससे एक महीने पहले जुलाई में पाकिस्तान में पांच आत्मघाती हमले हुए, जो एक साल में सबसे अधिक हैं
रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो पाकिस्तान में पहले महीने में कुल 22 आत्मघाती हमले हुए हैं, जिनमें कुल 227 लोग मारे गए और 497 घायल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए और देश भर में विभिन्न ऑपरेशंस में 69 अन्य को गिरफ्तार किया गया।
आंकड़ों से पता चलता है कि बलूचिस्तान और पूर्ववर्ती संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (फाटा) पिछले महीने की तुलना में अगस्त में आतंकवादी हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित इलाके थे।
एक महीने में बलूचिस्तान में आतंकी हमलों में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जुलाई में बलूचिस्तान में आतंकी घटनाओं के 17 मामले सामने आए थे। अगस्त में ये बढ़कर 28 हो गए।
फाटा में आतंकी घटनाओं में 106 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जुलाई में यहां 18 आतंकी घटनाएं हुई थीं जो कि अगस्त में बढ़कर 37 हो गए। सिंध प्रांत में जुलाई में 3 और अगस्त में 5 आतंकवादी हमले हुए । तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उससे अलग हुए संगठनों ने कई हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इन प्रांतों को निशाना बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें