शनिवार, 9 सितंबर 2023
कमरे में सो रहे थे लोग, तभी आया तेज भूकंप, चंद पलों में कब्रिस्तान बन गया मोरक्को का ये शहर, 632 मरे- VIDEOS
उत्तर अफ्रीका के मोरक्को देश में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें जमींनदोज हो गईं. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक उत्तर अफ्रीका में बीते 120 सालों में आए भूकंप में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है.
एक टिप्पणी भेजें