
शनिवार, 9 सितंबर 2023


कमरे में सो रहे थे लोग, तभी आया तेज भूकंप, चंद पलों में कब्रिस्तान बन गया मोरक्को का ये शहर, 632 मरे- VIDEOS

-
मोरक्को के मराकेश शहर में मची तबाही से स्थानीय लोगों के मन में दहशत बैठ गई है. न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार भूकंप के कारण अभी तक कुल 632 लोगों की मौत हो चुकी है और 329 लोग घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारतें टूट गईं . मोरक्को में मची तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप आने के कारण कैसे पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई.
मोरक्को के मराकेश शहर में प्रसिद्ध जामा अल फना चौराहे के पास बनी एक मस्जिद, भूकंप के कारण टूट गई. जिस स्थान पर यह मस्जिद बनी थी वह शहर के व्यस्त इलाकों में से एक माना जाता है. भूकंप के कारण मस्जिद का मुख्य हिस्सा ढह गया.
भूकंप के कारण इमारतें गिरने से आस पास के इलाके धुएं के गुबार में डूब गए. स्थानीय लोग अपने घरों से निकल कर भागते और चीखते दिखे. स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप का केंद्र मराकेश शहर से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर था.
मोरक्को देश में बीते 120 सालों में ऐसा भूकंप नहीं आया है. तेज भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत बैठ गई है. वह अपने घरों में वापस जाने से डर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने सड़कों के किनारे की रात गुजारी.
इमारतें गिरने के कारण कई लोगों के फंसे होने की आशंकी जताई जा रही है. कई इलाकों में राहत-बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग भी आगे आ रहे हैं.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें