शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करके ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. इसने ‘पठान’, ‘वॉर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को पीछे छोड़ते हुए ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘जवान’ एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली बॉलीवुड फिल्म भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस से 81 करोड़ रुपये कमाए हैं जो किसी भी फिल्म की तुलना में ज्यादा है.
‘जवान’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म भी है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अनुसार, फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से लगभग 520.79 करोड़ रुपये कमाए हैं.
‘जवान’ की धुंआधार कमाई के बीच, शाहरुख खान पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक साल में दो 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं. ‘जवान’ के बॉक्स ऑफिस पर रुझान को देखते हुए साफ है कि यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये कमा लेगी जो शाहरुख खान ही नहीं, हिंदी सिनेमा की भी बड़ी उपलब्धि होगी. वे पहले ऐसे एक्टर बन जाएंगे, जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेंगी. उनसे पहले, यह कारनामा डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी फिल्मों ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ से किया था. (फोटो साभार: Instagram@redchilliesent)
7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ ने सिर्फ तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू दिया था, जबकि ‘पठान’ को यह आंकड़ा छूने में चार दिन लगे थे. सनी देओल की गदर 2 ने 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने काम किया है. दीपिका पादुकोण फिल्म में खास रोल में नजर आ रही हैं.
एक टिप्पणी भेजें