रिंकू सिंह टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने 20वें ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे. उनकी यह पारी आज भी फैंस को याद है. केकेआर का यह बल्लेबाज अभी यूपी टी20 लीग में उतर रहा है.
मेरठ मारवरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 166 के स्ट्राइक रेट से ना सिर्फ रन कूटे. अर्धशतक भी जड़ा और 4 छक्के भी उड़ाए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेरठ ने नोएडा के खिलाफ 42 रन से आसान जीत दर्ज की और टेबल में नंबर- पर पहुंच गई है. मैच में मेरठ ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 176 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में सुपर किंग्स की टीम 134 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 32 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. यानी 40 रन तो रिंकू ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. मेरठ मावरिक्स की ओर से कप्तान माधव कौशिक ने भी 36 गेंद पर 50 रन की अहम पारी खेली. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. अंतिम ओवरों में यश गर्ग ने 13 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर स्कोर को 170 के पार पहुंचाया. उन्होंने 5 चौका जड़ा. नोएडा सुपर किंग्स की ओर से सत्यम चौहान ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए.
कप्तान की पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स को कप्तान समर्थ सिंह और मनीष सोलंका ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 30 रन जोड़े. लेकिन इस बाद टीम लड़खड़ा गई. सोलंकी ने 14 गेंद पर 21 तो समर्थ ने 35 गेंद पर 45 रन बनाए. इसके बाद टीम का स्कोर 96 रन पर 5 विकेट हो गया. तरुण ने 12 गेंद पर 22 रन बनाकर स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया. पूरी टीम 17.5 ओवरों में 134 रन पर सिमट गई.मेरठ मावरिक्स की ओर से यश गर्ग ने बेतरीन गेंदबाजी भी की. उन्होंने 3.5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा युवराज यादव, विशाल चौधरी और योगेंद ने 2-2 विकेट झटके. 6 टीमों की लीग में यह मेरठ की 9 मैचों में छठी जीत है. टीम 13 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है. नोएठा सुपर किंग्स के भी 9 मैच में 13 अंक हैं, लेकिन टीम नेट रनरेट के कारण मेरठ से पीछे है.
रिंकू सिंह टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने 20वें ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे. उनकी यह पारी आज भी फैंस को याद है. केकेआर का यह बल्लेबाज अभी यूपी टी20 लीग में उतर रहा है.
रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 32 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. यानी 40 रन तो रिंकू ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. मेरठ मावरिक्स की ओर से कप्तान माधव कौशिक ने भी 36 गेंद पर 50 रन की अहम पारी खेली. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. अंतिम ओवरों में यश गर्ग ने 13 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर स्कोर को 170 के पार पहुंचाया. उन्होंने 5 चौका जड़ा. नोएडा सुपर किंग्स की ओर से सत्यम चौहान ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए.
कप्तान की पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स को कप्तान समर्थ सिंह और मनीष सोलंका ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 30 रन जोड़े. लेकिन इस बाद टीम लड़खड़ा गई. सोलंकी ने 14 गेंद पर 21 तो समर्थ ने 35 गेंद पर 45 रन बनाए. इसके बाद टीम का स्कोर 96 रन पर 5 विकेट हो गया. तरुण ने 12 गेंद पर 22 रन बनाकर स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया. पूरी टीम 17.5 ओवरों में 134 रन पर सिमट गई.मेरठ मावरिक्स की ओर से यश गर्ग ने बेतरीन गेंदबाजी भी की. उन्होंने 3.5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा युवराज यादव, विशाल चौधरी और योगेंद ने 2-2 विकेट झटके. 6 टीमों की लीग में यह मेरठ की 9 मैचों में छठी जीत है. टीम 13 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है. नोएठा सुपर किंग्स के भी 9 मैच में 13 अंक हैं, लेकिन टीम नेट रनरेट के कारण मेरठ से पीछे है.
एक टिप्पणी भेजें