हाल में एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म फुकरे 3 की रिलीज का ऐलान हुआ है जो 28 सितंबर, 2023 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस घोषणा के बाद से ही फुकरे फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
अब फिल्म से हनी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी के कैरेक्टर पोस्टर की झलक ने उनके उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। यह गतिशील रीयूनियन बड़े पर्दे पर तीन गुना मैडनेस का वादा करता है।
A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)
इन पोस्टरों ने लोगों की प्रत्याशा को बढ़ा दिया है और जो 5 सितंबर को ट्रेलर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर जब इसे शाहरुख खान की "जवान" के साथ जोड़ा गया है, जो कि साल का सबसे बड़ा एक्शन फिल्म है।
A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने आइकोनिक दोस्त और दोस्ती वाली फिल्मों के लिए फेमस है। अब उनके पास फैन्स के फुकरे 3 में कुछ खास है। ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!
एक टिप्पणी भेजें