अलवर. अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है. यह कोई मामूली ठग नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी है. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की महाराणा प्रताप बटालियन में पदस्थ अनिल सिंह राजपूत ने बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर करीब 3 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी की है.
कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अलवर शहर के संजय नगर रेलवे स्टेशन निवासी राजेश सैनी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के आरएसी में नौकरी करने वाले झुंझुनूं जिले के आसनबास निवासी अनिल सिंह राजपूत ने हमारे साथ लाखों की ठगी की है.
फरियादी ने बताया कि मेरे दो पुत्रों तथा एक भतीजे को नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने 20 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए थे लेकिन नौकरी नहीं लगी. इसके अलावा दो लोगों से एलडीसी पद के लिए 12- 12 लाख रुपये तथा एक से नीट के पेपर के लिए 24 लाख का सौदा तय हुआ था जिसके एडवांस के रूप से 20.80 लाख रुपये दिए थे. आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया था जहां से 3 सितंबर तक उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब 4 सितंबर को उसकी फिर से पेशी की जाएगी.
कोचिंग सेंटर पर जाकर नौकरी का लालच देता था आरोपी
कोतवाली एसआई जितेंद्र कुमार के मुताबिक अनिल सिंह कई कोचिंग सेंटर में जाकर उनके परिचितों से मिलता था और अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों के लिए नौकरी का लालच देता था. आरोपी ने नौकरी दिलाने के एवज में 12 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक की रकम तय कर रखी थी. नौकरी लगाने के नाम पर पेपर होने से पहले आधी रकम एडवांस लेता था. अलवर के राजेश सैनी ने भी इससे तीन लोगों की नौकरी लगवाने के लिए 48 लाख रुपये में सौदा तय किया था और एडवांस के रूप में 20 लाख 80 हजार रुप दिए थे. जब तीनों बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो इस संबंध में राजेश सैनी ने 7 मई 2023 को अलवर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस ने आज आरोपी को जेल से प्रोटेक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया है.
आरोपी पर राजस्थान सहित हरियाणा में 7 मुकदमे दर्ज
आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं. सबसे पहले जनवरी 2023 में झुंझुनू में दो मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच एसओजी जयपुर द्वारा की गई और इसे गिरफ्तार भी किया गया था. इसके अलावा अलवर सदर, अरावली विहार थाना पुलिस सहित हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कुल सात मुकदमें दर्ज हैं. अलवर कोतवाली पुलिस आरोपी को केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर 2 करोड़ 75 लाख रुपए ठग चुका है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें