बीते साल फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'दृश्यम 2' से सीक्वल फिल्मों के कारोबार ने हिंदी सिनेमा में फिर से रफ्तार पकड़ी है। इस साल भी 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रचा है।
एक सीक्वल फिल्म की कामयाबी इसी में मानी जाती है जब वह अपनी पिछली फिल्म से बेहतर कारोबार टिकट खिड़की पर कर सके। इस कसौटी पर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' कितनी खरी उतरी है, आइए समझने की कोशिश करते हैं..
आयुष्मान के करियर की दूसरी सीक्वल
आयुष्मान खुराना के करियर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' दूसरी सीक्वल है। इससे पहले 2017 मे रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल के रूप में वह फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' कर चुके हैं। ये सीक्वल पहली फिल्म के तीन साल बाद रिलीज हुई और अपनी पहली फिल्म से ज्यादा कारोबार करने में सफल रही। फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं इसकी सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का कलेक्शन 60.78 करोड़ रुपये रहा।
'जवान' की रिलीज का सीधा असर
अब बीते महीने 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' पर फिल्म कारोबार में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें टिकी हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने का असर ये हुआ है कि आयुष्मान की फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी लेकिन इसकी सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' को अपना कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक भी पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शानदार ओपनिंग के बाद आई सुस्ती
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। ये आयुष्मान की किसी भी फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। लेकिन पहले वीकएंड में ही ये फिल्म पिछड़ने लगी। न सिर्फ इस फिल्म का कलेक्शन पहले वीकएंड पर 'ड्रीम गर्ल' से कम रहा बल्कि फिल्म का कलेक्शन आयुष्मान की ही एक और हिट फिल्म 'बाला' के भी पहले वीकएंड कलेक्शन से कम रहा।
दो हफ्ते बाद भी नहीं पूरे हुए 100 करोड़
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे हो गए हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये आयुष्मान की हिट फिल्मों 'बाला' और 'बधाई हो' के पहले हफ्ते के कलेक्शन से कम रहा। दूसरे हफ्ते में फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों करीब 87 लाख रुपये को मिलाकर करीब 28.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब तक 95.56 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका है।
क्या तोड़ेगी 'बधाई हो' का रिकॉर्ड?
उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का कलेक्शन अब तीसरे हफ्ते में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 100 करोड़ रुपये का जादुई अंक रिलीज के 11 दिन में ही पा लिया था। आयुष्मान खुराना की सौ करोड़ी फिल्मों में सबसे सुस्त रफ्तार से सौ करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' के नाम रहा है जिसने यहां तक पहुंचने में 17 दिन लगाए थे। फिल्म 'बाला' ने ये आंकड़ा रिलीज के 15वें दिन छू लिया था।
बीते साल फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'दृश्यम 2' से सीक्वल फिल्मों के कारोबार ने हिंदी सिनेमा में फिर से रफ्तार पकड़ी है। इस साल भी 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रचा है।
आयुष्मान के करियर की दूसरी सीक्वल
आयुष्मान खुराना के करियर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' दूसरी सीक्वल है। इससे पहले 2017 मे रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल के रूप में वह फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' कर चुके हैं। ये सीक्वल पहली फिल्म के तीन साल बाद रिलीज हुई और अपनी पहली फिल्म से ज्यादा कारोबार करने में सफल रही। फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं इसकी सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का कलेक्शन 60.78 करोड़ रुपये रहा।
'जवान' की रिलीज का सीधा असर
अब बीते महीने 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' पर फिल्म कारोबार में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें टिकी हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने का असर ये हुआ है कि आयुष्मान की फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी लेकिन इसकी सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' को अपना कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक भी पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शानदार ओपनिंग के बाद आई सुस्ती
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। ये आयुष्मान की किसी भी फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। लेकिन पहले वीकएंड में ही ये फिल्म पिछड़ने लगी। न सिर्फ इस फिल्म का कलेक्शन पहले वीकएंड पर 'ड्रीम गर्ल' से कम रहा बल्कि फिल्म का कलेक्शन आयुष्मान की ही एक और हिट फिल्म 'बाला' के भी पहले वीकएंड कलेक्शन से कम रहा।
दो हफ्ते बाद भी नहीं पूरे हुए 100 करोड़
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे हो गए हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये आयुष्मान की हिट फिल्मों 'बाला' और 'बधाई हो' के पहले हफ्ते के कलेक्शन से कम रहा। दूसरे हफ्ते में फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों करीब 87 लाख रुपये को मिलाकर करीब 28.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब तक 95.56 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका है।
क्या तोड़ेगी 'बधाई हो' का रिकॉर्ड?
उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का कलेक्शन अब तीसरे हफ्ते में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 100 करोड़ रुपये का जादुई अंक रिलीज के 11 दिन में ही पा लिया था। आयुष्मान खुराना की सौ करोड़ी फिल्मों में सबसे सुस्त रफ्तार से सौ करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' के नाम रहा है जिसने यहां तक पहुंचने में 17 दिन लगाए थे। फिल्म 'बाला' ने ये आंकड़ा रिलीज के 15वें दिन छू लिया था।
एक टिप्पणी भेजें