रविवार, 3 सितंबर 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdsazS_Z22DuMOvAZppnkU_EgHqpMEr1rbmOwM2ga7xNDk3zq6OKffVm-qnc2Ql3D-5mRkZ7aRzbiGWVKzurr0t9mg6XeGvagrQpzMYWZs0wVTZfiqdxwPN63toTj599FUalL_jQfgQyN3LSgwxkTC3jcKl6P8Y8vbxBjDeBUbVIJy1-8esAMWfxsr6gfy/s600/IMG-20230903-WA0003.jpg)
नई दिल्ली- 3 दिन पहले ऑल इंडिया सिख काउंसिल के अध्यक्ष चरणजीत सिंह राजपूत ने यारिया 2 के डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भेजा था। यारिया 2 के एक गाने में गले में कृपाण और गात्र पहने एक सहजधारी सिख ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. 3 दिन बाद आज संस्था के प्रमुख चरणजीत सिंह राजपूत और कानूनी सलाहकार एडवोकेट वासु कुकरेजा, एडवोकेट करनजोत सिंह, विक्की नंदा ने मिलकर दिल्ली के केशवपुरम थाने में फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पंजीकृत किया गया। जल्द ही 295ए का दस्तावेज कोर्ट में दाखिल किया जाएगा, जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें