![शादी में 25 लाख की साड़ी में नयनतारा को देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए विग्रेश...फिर फोटोग्राफर...](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/1200x675_90/fetchdata16/images/6f/0f/b3/6f0fb330c72ba406c09127f732909d7f0a62bc4b42e020501049540901d3532f.webp)
Nayanthara: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉलीवुड डेब्यू करने वाली साउथ सुपरस्टार नयनतारा इस वक्त लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। जवान में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
नयनतारा बैसे हमेशा ही अपनी फिल्मों, अपनी एक्टिंग और अपने स्टाइल के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी खबरों में बनी रहती हैं। नयनतारा (Nayanthara) के पति विग्रेश शिवन (vignesh shivan) यूंही दीवाने नहीं है नयनतारा के, नयनतारा की खूबसूरती की चर्चा हर तरफ होती है। शादी में 25 लाख की साड़ी पहनकर जब नयनतारा विग्रेश के सामने आई तो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए थे विग्रेश शिवन।
नयनतारा की शादी में पहुंचे थे शाहरुख-
साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने सोशल मीडिया पर 7 जून को विग्नेश संग शादी का ऐलान किया था कि विग्रेश संग 9 जून को चेन्नई में शादी करने जा रही हैं। जिसके बाद फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देते हुए दोनों को बधाई दी थी।
नयनतारा और विग्रेश की शादी धूमधाम से हुई। इस शादी में शाहरुख खान, विजय सेतुपती, सूर्या और ए आर रहमान जैसे सितारों ने शिरकत भी की। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं। शादी काफी बड़े बजट की थी, इसको लेकर विग्रेश ने भी बात की है।
25 लाख की साड़ी में नयनतारा दिखी खुबसूरत-
नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी 9 जून, 2022 को महाबलीपुरम के एक लक्जरी रिसॉर्ट में हुई। यह सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। सूत्रों की मानें तो इस शादी के दौरान फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने अपनी प्रेमिका नयनतारा को 5 करोड़ रुपये की अंगूठी दिलाई थी।
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/13/a6/e3/13a6e39656d2bffffaea007d56b21df1e92d395db506b6bdd4494e8e02ee2d7e.webp)
इसी के साथ खबर ये भी थी कि विग्रेश संग शादी में लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने वर्मिलियन रेड कस्टमाइज्ड जेड साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की कीमत लगभग 25 लाख रुपये थी। शादी के दिन इस लाल रंग की साड़ी में नयनतारा बेहद खूबसूरत दिखी थी। शादी के दिन विग्रेश शिवन अपनी पत्नी के रुप में नयनतारा को देख कर फिर से दिल हार बैठे थे।
Nayanthara: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉलीवुड डेब्यू करने वाली साउथ सुपरस्टार नयनतारा इस वक्त लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। जवान में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
नयनतारा की शादी में पहुंचे थे शाहरुख-
साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने सोशल मीडिया पर 7 जून को विग्नेश संग शादी का ऐलान किया था कि विग्रेश संग 9 जून को चेन्नई में शादी करने जा रही हैं। जिसके बाद फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देते हुए दोनों को बधाई दी थी।
नयनतारा और विग्रेश की शादी धूमधाम से हुई। इस शादी में शाहरुख खान, विजय सेतुपती, सूर्या और ए आर रहमान जैसे सितारों ने शिरकत भी की। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं। शादी काफी बड़े बजट की थी, इसको लेकर विग्रेश ने भी बात की है।
25 लाख की साड़ी में नयनतारा दिखी खुबसूरत-
नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी 9 जून, 2022 को महाबलीपुरम के एक लक्जरी रिसॉर्ट में हुई। यह सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। सूत्रों की मानें तो इस शादी के दौरान फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने अपनी प्रेमिका नयनतारा को 5 करोड़ रुपये की अंगूठी दिलाई थी।
![]() |
इसी के साथ खबर ये भी थी कि विग्रेश संग शादी में लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने वर्मिलियन रेड कस्टमाइज्ड जेड साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की कीमत लगभग 25 लाख रुपये थी। शादी के दिन इस लाल रंग की साड़ी में नयनतारा बेहद खूबसूरत दिखी थी। शादी के दिन विग्रेश शिवन अपनी पत्नी के रुप में नयनतारा को देख कर फिर से दिल हार बैठे थे।
एक टिप्पणी भेजें