- जी-20 की सफलता देख पाकिस्तानी भी हुए खुश, बोले- भारत ने साबित कर दिया | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 11 सितंबर 2023

जी-20 की सफलता देख पाकिस्तानी भी हुए खुश, बोले- भारत ने साबित कर दिया


 राजधानी दिल्ली में जी-20 के सफल आयोजन के बाद दुनियाभर में भारत की जय-जयकार हो रही है. पूरी दुनिया में जी-20 की चर्चा हो रही है और लोग भारत और उसकी क्षमता की तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की भारत के खिलाफ आग उगलने वाले पाकिस्तानी भी जी-20 के सफल आयोजन से खुश नजर आए हैं और भारत की तारीफ कर रहे हैं.भारत ने हमेशा अमन और विकास का रास्ता चुना जबकि पाकिस्तान आतंक और तबाही के रास्ते पर अपने पैर जमाए रखा.

कुछ ही सालों में दोनों देशों के बीच अंतर इस स्तर पर जा पहुंचा है कि आज दुनिया के ताकतवर मुल्क भारत को सलाम ठोक रहे हैं, जबकि एटमी ताकत का दम भरने वाले पाकिस्तान को आज कोई नहीं पूछ रहा है. यानी भारत के खिलाफ नफरती एजेंडा चलाने वाला पाकिस्तान आज उस हालत में जा पहुंचा है, जहां लोगों को रोटी नहीं मिल पा रही है. दूसरी ओर भारत चांद पर जा पहुंचा और जी-20 का आयोजन कराके दुनिया में अपनी साख का झंडा गाड़ दिया है.

कई बीमारियों से जूझ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान इस समय कई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. अर्थ व्यवस्था की स्थिति ऐसी हो गई है कि देश में कैश की भारी कमी हो गई है. विदेशी मुद्रा भंडार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. देश में आटा-तेल-चावल से लेकर डीजल-पेट्रोल तक के दामों में आग लगी है. पाकिस्तान में कई ऐसे मुद्दे है जिसे लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

  • देश कर्ज में डूब चुका है
  • महंगाई चरम पर पहुंच गई है
  • बिजली बिल में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है
  • विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर है
  • पिछले कुछ महीने में कई आतंकी हमले भी हो चुके हैं

ऐसे एक दो नहीं कई और बीमारियां हैं जिससे पाकिस्तान तबाही के नर्क लोक में प्रवेश कर चुका है. पूरे देश पर राजनीतिक संकट हावी है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हालात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अगर लोगों की रोजी-रोटी का रास्ता नहीं निकाला गया तो पाकिस्तान की जनता कभी भी उग्र हो सकती है और गृहयुद्ध जैसे हालात बन सकते हैं.

ताकतवर देशों में शामिल हो रहा भारत का नाम

ठीक इसी वक्त भारत विकास का ऐसा अध्याय लिख चुका है जो अमिट है. दुनियाभर के ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत का नाम तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. अब जी20 का सफल आयोजन दुनिया में भारत के बढ़ते कद और रुतबे को बता रहा है जो कि चंद्रयान-3 और सूर्ययान के बाद अगला मील का पत्थर साबित हुआ है.

भारत की जमकर तारीफ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक

पाकिस्तानी नागरिक भी भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और हर मोर्चे पर लोग पाकिस्तान को तौल रहे हैं. यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो पड़े हैं जिसे देखकर आपका सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाएगा. वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक चंद्रयान-3, सूर्ययान और अब जी20 की जिक्र करते हुए भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भारत अब बहुत आगे निकल चुका है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...