सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ऑल टाइम कलेक्शन के मामले में 'पठान' को मात दे सकती है।
सनी देओल की फिल्म का कुल कलेक्शन
'गदर 2' ने रविवार को वीकेंड तक भी शानदार कमाई की लेकिन सोमवार आते ही यह बुरी तरह धड़ाम हो गई। फिर वीकडेज का भी असर पड़ा। मंगलवार को भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। चौथे रविवार को 7.8 करोड़ और चौथे सोमवार को आंकड़ा केवल 2.49 करोड़ रह गया। वेब पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को यानी 26वें दिन फिल्म 2.50 करोड़ कमा सकती है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 506.16 करोड़ हो गया है।
आयुष्मान की फिल्म ने चौंकाया
'गदर 2' और 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन जोरदार रहा है। उसके बाद 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में आई। दो बड़ी फिल्मों के बीच 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपने कलेक्शन से चौंका दिया। फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी लेकिन दर्शकों को यह पसंद आई। यह फिल्म भी कुछ करोड़ में ही सिमटकर रह गई है। शुक्रवार से फिल्म की राह आसान नहीं होने वाली है।
100 करोड़ से अभी थोड़ा दूर
'ड्रीम गर्ल 2' का दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 8.1 करोड़ और 11वें दिन सोमवार को 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया। अनुमान है मंगलवार को भी यह 2.80 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 91.76 करोड़ हो गया है। देखना होगा कि क्या यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी।
एक टिप्पणी भेजें