कोई कंपनी बोनस शेयर (Bonus Share) और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान एक साल कर दे ऐसा कम ही होता है। लेकिन इस स्पेशल लिस्ट में सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods LTD) का नाम भी शामिल हो गया है।
कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है। और साथ ही 2 बोनस शेयर भी देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं -
4 दिन बाद रिकॉर्ड डेट (Sarveshwar Foods Bonus Share Record date)
29 अगस्त को सर्वेश्वर फूड्स ने दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। साथ ही कंपनी कंपनी योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर भी देगी। बता दें, सर्वेश्वर फूड्स ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार तय किया है।
1 साल में कंपनी ने किया पैसा डबल (Sarveshwar Foods Stock Split Record date)
सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा अबतक डबल हो चुका है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को सर्वेश्वर फू्ड्स के एक शेयर का भाव 135 रुपये ही था।
कोई कंपनी बोनस शेयर (Bonus Share) और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान एक साल कर दे ऐसा कम ही होता है। लेकिन इस स्पेशल लिस्ट में सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods LTD) का नाम भी शामिल हो गया है।
4 दिन बाद रिकॉर्ड डेट (Sarveshwar Foods Bonus Share Record date)
29 अगस्त को सर्वेश्वर फूड्स ने दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। साथ ही कंपनी कंपनी योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर भी देगी। बता दें, सर्वेश्वर फूड्स ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार तय किया है।
1 साल में कंपनी ने किया पैसा डबल (Sarveshwar Foods Stock Split Record date)
सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा अबतक डबल हो चुका है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को सर्वेश्वर फू्ड्स के एक शेयर का भाव 135 रुपये ही था।
एक टिप्पणी भेजें