सोमवार, 21 अगस्त 2023
X Glitch: Elon Musk की X कॉर्प के सामने एक और नई मुसीबत आ गई है। ऐप में एक ऐसा ग्लिच लोगों को देखने को मिला जिसकी वजह से दिसंबर 2014 के पहले के पोस्ट, फोटोज और लिंक X से गायब हो गए हैं।
Twitter के नाम से चर्चित इस प्लेटफॉर्म ने अपना सारा पुराना डाटा खो दिया। इस डाटा में 2014 ऑस्कर्स में Ellen DeGeneres की क्लिक की गई ग्रुप सेल्फी भी शामिल थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लिच की वजह से जितनी भी दिसंबर 2014 से पहले की पोस्ट हैं सिर्फ वहीं प्रभावित हुई हैं। कंपनी के सीईओ और Elon Musk में से किसी ने भी अभी तक इसकी सटीक वजह नहीं बताई है। पिछले कुछ दिनों से यूजर्स लगातार प्लेटफॉर्म से अपनी पोस्ट गायब होने की शिकायत कर रहे हैं।
जबसे एलॉन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है इसमें लगातार नए बदलाव आ रहे हैं। Twitter को रिब्रांड करके X बनाया गया और साथ ही कई फीचर्स के नाम भी बदले गए हैं। पहले कहे जाने वाली ट्वीट अबसे पोस्ट कहलाते हैं और रिट्वीट को यूजर्स अब रिपोस्ट कहने लगे हैं। कभी नीला दिखने वाला ट्विटर अब काले रंग का X बन गया है। इतने सारे बदलावों के बीच कंपनी में लगातार कटनी-छंटनी भी जारी है। एलॉन मस्क को अभी यूजर एक्सपीरिएंस को और बेहतर करने के लिए बहुत काम करना होगा। फिलहाल लोगों के लिए पोस्ट गायब होना किसी बड़े शॉक से कम नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें