नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) की कमान संभाली है तब से वो उसमें कई सारे बदलाव कर चुके हैं. अब मस्क ने अब X यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.
अमेरिका की प्रमुख ईवी कंपनी टेस्ला के प्रमुख मस्क ने गुरुवार को कहा कि X पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल (Video & audio calls to X) की भी सुविधा शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.मस्क ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. X चीफ ने कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधाा आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी सब पर काम करेगा.
वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद
एलन मस्क अपने पॉपुलर ऐप एक्स को एक सुपर ऐप में तब्दील करने का प्लान बना रहे हैं. इस दिशा में उन्होंने यह बड़ा ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने की शुरुआत से ही एक्स पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है.
डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में मिलेगा ऑप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स के पास डायरेक्ट मैसेज सेक्शन से ऑडियो या वीडियो कॉल करने का ऑप्शन होगा. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फीचर किसके लिए होगा और किसके लिए नहीं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें