वॉट्सऐप (WhatsApp) का शानदार अपडेट आया है। नया अपडेट यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहद जबर्दस्त बनाता है। इस अपडेट में कॉलिंग के लिए नया इंटरफेस ऑफर किया जा रहा है, जो ग्रुप कॉल्स को मैनेज करने के साथ ही इसकी ओवरऑल यूजेबिलिटी को भी काफी सुविधाजनक बनाता है।
WABetaInfo के अनुसार अपडेट में कंपनी एक नया बटन लेकर आई है, जो चल रही कॉल के बीच कॉन्टैक्ट को ऐड करना आसान बनाता है। नए कॉलिंग इंटरफेस में यूजर्स को बॉटम मोडल व्यू मिलेगा।
यह कॉल टाइप और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हाइलाइट करता है। साथ ही कंपनी शेड्यूलिंग ग्रुप कॉल फीचर को भी टेस्ट कर रही है। नए अपडेट को कंपनी ने बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप नए इंटरफेस को वर्जन नंबर 2.23.17.16 से अपने मौजूदा वॉट्सऐप वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
शेयर और क्रिएट करें AI स्टिकर
वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए AI स्टिकर्स को क्रिएट और शेयर करने वाला फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। स्टिकर क्रिएट करने के लिए कंपनी कीबोर्ड में दिए गए स्टिकर टैब में एक नया बटन दे रही है। यहां आप वॉट्सऐप को बता सकते हैं कि आपको कैसा स्टिकर चाहिए। आपके दिए गए डिस्क्रिप्शन के आधार पर वॉट्सऐप आपको एआई स्टिकर्स का नया सेट दिखाएगा।
ये एआई स्टिकर्स मेटा के सिक्योर टेक्नोलॉजी से जेनरेट होते हैं। वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। मेटा ने इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर को बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.14 अपडेट में यूज कर सकते हैं।
वॉट्सऐप (WhatsApp) का शानदार अपडेट आया है। नया अपडेट यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहद जबर्दस्त बनाता है। इस अपडेट में कॉलिंग के लिए नया इंटरफेस ऑफर किया जा रहा है, जो ग्रुप कॉल्स को मैनेज करने के साथ ही इसकी ओवरऑल यूजेबिलिटी को भी काफी सुविधाजनक बनाता है।
यह कॉल टाइप और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हाइलाइट करता है। साथ ही कंपनी शेड्यूलिंग ग्रुप कॉल फीचर को भी टेस्ट कर रही है। नए अपडेट को कंपनी ने बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप नए इंटरफेस को वर्जन नंबर 2.23.17.16 से अपने मौजूदा वॉट्सऐप वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
शेयर और क्रिएट करें AI स्टिकर
वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए AI स्टिकर्स को क्रिएट और शेयर करने वाला फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। स्टिकर क्रिएट करने के लिए कंपनी कीबोर्ड में दिए गए स्टिकर टैब में एक नया बटन दे रही है। यहां आप वॉट्सऐप को बता सकते हैं कि आपको कैसा स्टिकर चाहिए। आपके दिए गए डिस्क्रिप्शन के आधार पर वॉट्सऐप आपको एआई स्टिकर्स का नया सेट दिखाएगा।
ये एआई स्टिकर्स मेटा के सिक्योर टेक्नोलॉजी से जेनरेट होते हैं। वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। मेटा ने इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर को बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.14 अपडेट में यूज कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें