
आप अक्सर देखते होंगे कि कहीं गलती से भी छिपकली सामने आ जाए तो इंसान उछलकर उससे दूर चला जाता है. कोई भी इस घिनौने जीव को जल्दी छूना भी नहीं चाहता. हालांकि आज हम आपको इसका जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसकी कल्पना भी शायद आप कर पाएं.
जिस छिपकली को घर से भगाने के उपाय आप ढूंढते रहते हैं, उसे यहां पर बड़े ही प्यार से सजाया-संवारा जा रहा है.आपने लोगों को कुत्ते-बिल्लियां पालते हुए और उन्हें ग्रूमिंग के लिए ले जाते हुए देखा होगा. उनके फर और नाखूनो को संवारा जाता है लेकिन हमारा दावा है कि आपने कभी किसी छिपकली को ऐसा कराते हुए नहीं देखा होगा. तो चलिए आज आपको छिपकली का ही एक ग्रूमिंग सेशन दिखाते हैं. यकीन मानिए आपने छिपकली की ऐसी सेवा के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा.
छिपकली की ऐसी सेवा!
छिपकली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो बाकायदा सेशन ले रही है. उसके चारों पैरों में नेल पेंट लगाया जा रहा है. वो बड़ी ही शांति से ये करा भी रही है. दिलचस्प बात ये है कि उसने अपने गले में एक छोटा सा चेन भी पहना होता है, जो सोने का लग रहा है. सजने-संवरने की शौकीन छिपकली किसी भी काम में ना-नुकुर नहीं कर रही है, मानो उसे इसकी आदत है. ये गजब का नज़ारा आपको हैरान करने के लिए काफी है.
आप अक्सर देखते होंगे कि कहीं गलती से भी छिपकली सामने आ जाए तो इंसान उछलकर उससे दूर चला जाता है. कोई भी इस घिनौने जीव को जल्दी छूना भी नहीं चाहता. हालांकि आज हम आपको इसका जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसकी कल्पना भी शायद आप कर पाएं.
जिस छिपकली को घर से भगाने के उपाय आप ढूंढते रहते हैं, उसे यहां पर बड़े ही प्यार से सजाया-संवारा जा रहा है.आपने लोगों को कुत्ते-बिल्लियां पालते हुए और उन्हें ग्रूमिंग के लिए ले जाते हुए देखा होगा. उनके फर और नाखूनो को संवारा जाता है लेकिन हमारा दावा है कि आपने कभी किसी छिपकली को ऐसा कराते हुए नहीं देखा होगा. तो चलिए आज आपको छिपकली का ही एक ग्रूमिंग सेशन दिखाते हैं. यकीन मानिए आपने छिपकली की ऐसी सेवा के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा.
छिपकली की ऐसी सेवा!
छिपकली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो बाकायदा सेशन ले रही है. उसके चारों पैरों में नेल पेंट लगाया जा रहा है. वो बड़ी ही शांति से ये करा भी रही है. दिलचस्प बात ये है कि उसने अपने गले में एक छोटा सा चेन भी पहना होता है, जो सोने का लग रहा है. सजने-संवरने की शौकीन छिपकली किसी भी काम में ना-नुकुर नहीं कर रही है, मानो उसे इसकी आदत है. ये गजब का नज़ारा आपको हैरान करने के लिए काफी है.
एक टिप्पणी भेजें