Adil Durrani Interview: एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर विवादों में रहीं। रितेश के बाद राखी ने आदिल से निकाह रचा लिया था और इसके कुछ ही दिनों के भीतर राखी ने आदिल पर तमाम आरोप मंडते हुए उन्हें जेल भी करा दी थी। अब आदिल जेल से बाहर आ चुके हैं और वो राखी को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह से कमर कसे दिखाई दे रहे हैं।
आदिल दुर्रानी ने राखी को किया बेनकाब
आदिल दुर्रानी ने जेल से बाहर आने के बाद बॉलीवुड बबल को इंडरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने राखी को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। जहां राखी कई बार मीडिया और पैपराजी के सामने आकर अपना पक्ष रख चुकी है तो वहीं अभी तक आदिल का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया था। ऐसे में जेल से बाहर आकर आदिल ने इस इंटरव्यू में कई राज खोले हैं जिन्हें जानकर राखी के फैंस को भी जोरदार धक्का लग सकता है।
वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो शूट
आदिल का साफ कहना है कि राखी ने उन्होंने फंसाया है। आदिल राखी से इस कदर खट्टे हो चुके हैं कि उन्होंने कहा, "ये राखी जैसे औरतों से बात करना भी बेहद डेंजरस होता है।" आदिल ने ये भी बताया कि राखी ने उन्होंने एक टेबलेट दी थी जिससे उन्हें नशा हो गया था। इतना ही नहीं आदिल ने बताया कि जब राखी मुंबई में थीं वो मैसूर में थे तो राखी ने वीडियो कॉल पर उनका एक न्यूड वीडियो शूट भी किया था।
बिना तलाक रचा लिया निकाह
इसके साथ ही आदिल ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि राखी ने रितेश को तलाक नहीं दिया था और उन्होंने आदिल के साथ शादी कर ली थी। उम्र के फासले पर बात करते हुए आदिल ने बताया कि राखी असलियत में उनसे 19 साल बड़ी हैं। आदिल कहते हैं, "मैं उसको और उसकी मां को इतना प्यार करता था और उनका मां को तो मैं बहुत पसंद था। मां के कैंसर के नाम पर राखी हर इंसान से पैसे लूटती रहती थी। एक-दो लाख रुपये हर महीने का तो वो डोनेशन लेती थी।"
रेप का मामला बनाने की प्लानिंग
इसके साथ ही सलमान भाई के कॉल और आदिल को धमकाने की बात पर आदिल ने इसे राखी की स्क्रिप्ट बताया। आदिल ने बताया कि न्यूड फोटोशूट के बाद उनका मानना था कि अगर ये नहीं हो पाता तो मैं आती हूं और रेप का मामला बनाती हूं। इसके साथ ही आलिया ने राखी की प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज के बारे में भी बात की और बताया कि राखी प्रेग्नेंट ही नहीं हो सकती क्योंकि कुछ समय पहले उनका ऑप्रेशन हुआ था और यूटरस निकाल दिया गया था।
राखी के रिएक्शन का इंतजार
आदिल ने बाहर आते ही राखी की लाइफ में खलबली मचा दी है। अभी तक राखी का आदिल की रिहाई और इस इंटरव्यू पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि अब हर किसी की नजरें राखी के रिएक्शन पर ही टिकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें