आजकल लोग मोबाइल फोन को बिल्कुल अपने शरीर के किसी अटूट अंग की तरह हर वक्त अपने साथ ही रखते हैं. वे जहां भी जाते हैं, उनका फोन साथ-साथ जाता है. कुछ लोग तो किचन और बाथरूम में भी मोबाइल ले जाने की आदी होते हैं.
मोबाइल चूंकि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, इसलिए कई बार इसकी वजह से इंसान की जान खतरे में पड़ जाती है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना मोबाइल में कुछ देखे किचन में खाना नहीं बना पाते. उन्हें कुछ न कुछ एंटरटेनमेंट कुकिंग करते वक्त भी चाहिए. हालांकि किचन में मोबाइल का इस्तेमाल करने से हर किसी को बचना चाहिए. क्योंकि किचन में गैस होती है और इससे खतरा पैदा हो सकता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन में मोबाइल के साथ जाना शख्स को कितना भारी पड़ गया है. जरा इस वीडियो को देखिए. एक शख्स गैस को फिट करने की कोशिश में जुटा हुआ है. वो कई बार गैस को लगाने की कोशिश करता है. लेकिन एकाएक गैस लीक करने लग जाती है. गैस को लीक होता देख शख्स को कुछ समझ नहीं आता. खतरे का अंदेशा होते ही वो गैस को उठाकर खुद से काफी दूर फेंक देता है और अपने कुत्ते को लेकर वहां से भाग जाता है.
लीक होने लगी गैस
जैसे ही शख्स वहां से भागता है, गैस तेजी से लीक करना शुरू कर देती है. जाते-जाते शख्स एक बड़ी गलती कर जाता है. वो अपना फोन किचन की स्लैब पर रखकर भूल जाता है. गैस लीक होने की वजह से पूरे किचन में धुआं-धुआं होने लगता है. जैसे ही धुआं मोबाइल के संपर्क में आता है, ठीक तभी एक जोरदार ब्लास्ट हो जाता है. ब्लास्ट की ये घटना किचन में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
आजकल लोग मोबाइल फोन को बिल्कुल अपने शरीर के किसी अटूट अंग की तरह हर वक्त अपने साथ ही रखते हैं. वे जहां भी जाते हैं, उनका फोन साथ-साथ जाता है. कुछ लोग तो किचन और बाथरूम में भी मोबाइल ले जाने की आदी होते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन में मोबाइल के साथ जाना शख्स को कितना भारी पड़ गया है. जरा इस वीडियो को देखिए. एक शख्स गैस को फिट करने की कोशिश में जुटा हुआ है. वो कई बार गैस को लगाने की कोशिश करता है. लेकिन एकाएक गैस लीक करने लग जाती है. गैस को लीक होता देख शख्स को कुछ समझ नहीं आता. खतरे का अंदेशा होते ही वो गैस को उठाकर खुद से काफी दूर फेंक देता है और अपने कुत्ते को लेकर वहां से भाग जाता है.
लीक होने लगी गैस
जैसे ही शख्स वहां से भागता है, गैस तेजी से लीक करना शुरू कर देती है. जाते-जाते शख्स एक बड़ी गलती कर जाता है. वो अपना फोन किचन की स्लैब पर रखकर भूल जाता है. गैस लीक होने की वजह से पूरे किचन में धुआं-धुआं होने लगता है. जैसे ही धुआं मोबाइल के संपर्क में आता है, ठीक तभी एक जोरदार ब्लास्ट हो जाता है. ब्लास्ट की ये घटना किचन में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
एक टिप्पणी भेजें