मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ऑन डिमांड तमंचा और अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक देहान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर स्योडारा रोड के जंगल में एक खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने पहले ग्राहक बनाकर सूचना एकत्रित की बाद में छापेमारी कर आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश को पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। पकड़े गए आरोपितों के पास से देशी रिवाल्वर, 12 तमंचा और बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
गुरुवार शाम को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने का खुलासा किया। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिलारी थाना क्षेत्र के गांव चैड़ा खड़ंजा रुस्तमपुर निवासी आसिम व छोटे और खडौआ निवासी बलवीर अवैध रूप से तमंचा और रिवाल्वर बनाकर बेच रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर गुरुवार सुबह एएसपी कुंवर आकाश सिंह, सीओ डॉ अनूप सिंह और एसएचओ बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ सहसपुर स्योडारा रोड के जंगल में स्थित पुराने खंडहर में छापेमारी की। पुलिस की घेराबंदी देख वहां से एक आरोपित भाग निकला। जबकि पुलिस टीम ने मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के गांव चैड़ा खड़ंजा रुस्तमपुर सहसपुर निवासी आसिम और छोटे के रूप में हुई। आरोपियों के सात बने और तीन अधबने 315 बोर के तमंचा मिले, एक देशी रिवाल्वर, एक 32 बोर का तमंचा 315 बोर का एक पौनिया रायफल, दो कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया।
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जो व्यक्ति भागा है वह गांव खड़ौआ निवासी उनका सहयोग बलवीर है। आरोपितों ने बताया कि उनका गिरोह डिमांड के अनुसार तमंचा तैयार करके 4 से 6 हजार रुपये में और देशी रिवाल्वर 10 से 15 हजार रुपये तक में बेचता है। आर्डर मिलने के बाद ही तीनों आरोपी उपकरण लेकर खंडहर में पहुंच कर तमंचा बनाते थे। तमंचों की सप्लाई मुरादाबाद के साथ ही संभल, अमरोहा, रामपुर और बदायूं तक करते थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को देर शाम न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें