गाजियाबाद, 03 अगस्त। क्रॉसिंग रिपब्लिक में हाई प्रोफाइल सोसाइटी के पंचशील टाॅवर में कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद के बाद 79 वर्षीय वृद्ध की डंडे से पिटाई करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में कुत्ते के काटने और कुत्तों की घुमाने आदि के दौरान मार-पिटाई के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें