मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शनिवार रात्रि में अस्पताल में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों के अनुसार महिला का 20 दिन पहले पित्त का ऑपरेशन कराया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दोनों में समझाने बुझाने के बाद समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।
शनिवार को नगर पंचायत महमदपुर माफी स्थित इंडियन चैरिटेबल हास्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान महिला की मौत हो गई। बताते हैं कि 20 दिन पहले महिला का पित्त का ऑपरेशन हुआ था। महिला की मौत पर भड़के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। वहीं महिला की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ फरार हो गया। हालांकि, नगर पंचायत के कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतका के परिजन शांत होने को तैयार नहीं थे। वह डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे थे। लेकिन समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। मौके पर पहुंचीं थाना मैनाठेर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां दोनों में समझाने बुझाने के बाद समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें