थाना क्षेत्र जानी के भोला झाल बिजली घर का ताला तोड़कर
माल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2023 धारा
379/457 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 28.08.2023 को थाना
जानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल के साथ
अभियुक्त बुद्ध सिंह पुत्र भीष्म सिंह नि0 ग्राम भोला थाना जानी जनपद मेरठ को
शेखपुरी प्राईमरी पाठशाला के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर
मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
बुद्ध सिंह पुत्र भीष्म सिंह नि0 ग्राम भोला थाना जानी जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः–
एक डैक्सटॉप/कम्प्यूटर जिस पर HPL 1906 एव नीचे 77487114703 लिखा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अजय दीप थाना जानी जिला मेरठ ।
2. का0 2727 विकेश कुमार थाना जानी जिला मेरठ ।
3. का0 949 दयाशंकर थाना जानी जिला मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें