उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका घर जाकर उसके सामने खुद को गोली से उड़ा लिया. हैरान करने वाली बात ये कि उसने ये खौफनाक कदम उठाने से पहले पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी.
लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसने सुसाइड कर ली थी. ये पूरा मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है.
इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इटौरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले युवक संदीप ने शनिवार की सुबह प्रेमिका के घर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक संदीप ने खुद को गोली मारने से पहले इसकी सूचना पुलिस को दी थी. संदीप ने पहले पुलिस से कहा कि वह अपनी प्रेमिका के घर जा रहा है वहां या तो खुद को गोली मार लेगा या फिर उसको गोली मार देगा. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे कुछ मिनट पहले ही संदीप मौर्या ने खुद को गोली मार कर अपनी जान ले ली.
दोनों ने चुपके से की थी शादी
बताया जा रहा है कि संदीप अपने ही एक रिश्तेदार की लड़की से प्यार करता थी. लड़की भी संदीप से प्यार करती थी. दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली थी. शनिवार की रात तकरीबन तीन बजे संदीप अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और उससे मिलने की जिद करने लगा. लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे मिलने नहीं दिया. पहले तो संदीप ने उनको हथियार निकाल कर धमकाया लेकिन जब वे नहीं माने तो खुद को वहीं गोली मार ली.
मरने से पहले संदीप ने अपने फेसबुक पेज पर कई फोटो और चिट्ठी अपलोड की. संदीप ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरते और उसके साथ के तमाम अन्य फोटो भी फेसबुक पर डाली. थानाध्यक्ष बेचू यादव ने बताया कि मृतक ने डायल 112 पर सूचना दी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसने खुद को गोली मार ली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें