मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव में 1200 वर्गमीटर में किए अवैध औद्योगिक निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। वहीं 8 बीघा जमीन में अवैध रूप से भूखंड की प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे जेसीबी से जमींदोज किया गया।
बुधवार को बारिश के दौरान मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध चल रही कार्रवाई जारी रही। एमडीए के अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय, अमित कादयान, एई केएम जगूड़ी, सागर गुप्ता, जेई मानिक चंद गुप्ता, आरपी यादव, मुकेश सक्सेना जेई के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम भैंसिया गांव पहुंची। यहां प्रेम वंडरलैंड के पीछे जुबेर द्वारा लगभग 800 वर्ग मीटर में अवैध तरीके से औद्योगिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम 1973 के अंतर्गत वाद संख्या 160/22 में ध्वस्तीकरण आदेश पारित था। इसके पालन में टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया।
इसी गांव में दिलशाद द्वारा 400 वर्ग मीटर भूमि पर कराए अवैध निर्माण को भी वाद में पारित आदेश के क्रम में ढहाया गया। भैंसिया में ही कौसर हाजी द्वारा लगभग 8 बीघा जमीन में अवैध रूप से भूखंड की प्लाटिंग की जा रही थी जिसे जेसीबी मशीन से जमींदोज कराया गया। कार्रवाई के दौरान एमडीए टीम के अलावा कटघर थाने के पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार का कहना है कि वह जनमानस से अपील करते हैं कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई निर्माण कार्य न करें। ऐसा मिलने पर प्राधिकरण इस पर कार्रवाई कर कभी भी ध्वस्त करा सकता है। कई स्थानों पर अनियोजित रूप से अवैध तरीके से भूखंड की बिक्री की जा रही है। ऐसे अवैध कार्य पर भी कार्रवाई होगी। जिसकी जिम्मेदारी निर्माणकर्ता की होगी। इसलिए कोई भी भवन और भूखंड खरीदने से पहले उसके वैधता की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय से अवश्य कर लें।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा दुर्बल और अल्प आय वर्ग के लिए भवन निर्माण किया गया है। इसमें सीधे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर खरीद कर अपने सपनों का घर बनाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें