महुआडीह (देवरिया) ।महुआडीह पुलिस ने नाबालिग के अपरहण व दुष्कर्म के आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया ।प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र राय ने बताया कि महुआडीह थाना में धारा संख्या 363,366,376,507, व 5 [जे ] 2/6 पास्को एक्ट का आरोपी रामू सिंह काफी समय से युवक फरार चल रहा था।न्यायालय से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच 28 कसया हाटा मार्ग के भुजौली के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान रामू सिंह पुत्र परमानन्द उर्फ सिपाही सिंह निवासी पडौली गांव थाना महुआडीह के रूप में हुई।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें