- UP:-बनना चाहते थे लेक्चरर बन गए IPS, प्रभाकर ने पहले प्रयास में क्रैक की UPSC परीक्षा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

UP:-बनना चाहते थे लेक्चरर बन गए IPS, प्रभाकर ने पहले प्रयास में क्रैक की UPSC परीक्षा

 हाल ही में यूपी के बरेली से कांवड़ियों पर लाठीचार्ज की घटना सामने आई. इस घटना के बाद से आईपीएस ऑफिसर प्रभाकर चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. साल 2010 बैच के IPS Officer प्रभाकर का 15 जिलों में 21 बार ट्रांसफर हुआ है.

वो मेरठ,आगरा, एसपी कानपुर देहात, बुलंदशहर, बलिया और वाराणसी में भी एसएसपी रह चुके हैं.

अपने खास अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहने वाले आईपीएस प्रभाकर एक अव्वल स्टूडेंट रहे हैं. वो 26 साल के उम्र में ही IPS बन गए थे. आइए उनके शैक्षणिक योग्यता और करियर पर एक नजर डालते हैं.

पहले प्रयास में बने IPS

प्रभाकर चौधरी का जन्म 1 जनवरी 1984 को हुआ था. वो स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. उन्हें 10वीं और 12वीं में 76 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स से बीएससी किया. वो कॉलेज के दिनों में कैमिस्ट्री के लेक्चरर बनना चाहते थे. ग्रेजुएशन के बाद वो लॉ की पढ़ाई में लग गए. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन कर LLB की डिग्री हासिल की.

एलएलबी करने के साथ प्रभाकर ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की. साल 2010 में उन्होंने पहली बार UPSC परीक्षा दी और उन्हें सफलता हासिल हुई. यूपीएससी परीक्षा में उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 538वां रैंक प्राप्त हुआ. उन्हें मेन्स और इंटरव्यू मिलाकर 2300 में से 1145 अंक प्राप्त हुए. अगस्त 2010 में प्रभाकर का चयन IPS Cadre के लिए हुआ.

अंबेडकर नगर यूपी के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर प्रभाकर चौधरी अपने तेजतर्रार तेवर के लिए मशहूर हैं. वो एक बेहद साधरण परिवार से आते हैं. उनसे पहले परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. उनके बारे में कहा जाता है कि वो किसी एक जिले में 1 साल से ज्यादा नहीं रहते. उनका ट्रांसफर हो जाता है. हालांकि, मेरठ में प्रभाकर सबसे ज्यादा 1 साल 9 दिन तक रहे थे. आईपीएस प्रभाकर 15 जिलों में एसएससी रह चुके हैं. वर्तमान में वो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर तैनात हैं.

Read more news like this on

 https://www.sachchaiyan.page

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...