मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आदर्श कालोनी निवासी व अपनी पत्नी के प्रेमी पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
पीड़ित युवक की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना सिविल लाइंस थाना के आशियाना चैकी क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आदर्श कालोनी निवासी सचिन कुमार उसके घर के आसपास आता-जाता था। इससे युवक को शक हुआ और सचिन का चोरी छिपे पीछा करने लगा।
इस दौरान युवक को पता चला कि सचिन का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी एक मार्ट में जॉब करती है। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे युवक ने वेब की तरफ पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी सचिन कुमार से बातचीत कर रही है। इससे युवक को गुस्सा आया और वहां पहुंच कर पत्नी को फटकार लगाने लगा। आरोप है कि पत्नी को डांटने पर उसका प्रेमी सचिन कुमार मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
कहा कि यहां से चला जा नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसके बाद डरा सहमा युवक सिविल लाइंस थाने पर पहुंच कर आरोपित सचिन के खिलाफ तहरीर दे दिया। थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर पर आरोपी सचिन पर मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज किया है।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आदर्श कालोनी निवासी व अपनी पत्नी के प्रेमी पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
एक टिप्पणी भेजें