फिरोजाबाद, 08 अगस्त। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
उसका शव खेत पर पड़ा मिला। घर वालों को जानकारी हुई तो चीखते हुई मौके पर पहुंचे।सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली।
घटना जसराना थाना क्षेत्र के कटरई नगला मान सिंह गांव की है। गांव निवासी हरिश्चंद्र की पत्नी कुसुमलता (48) पास के ही गांव नगला कैंकन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत थीं। मंगलवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद वह केंद्र से अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन काफी समय तक वह घर नहीं पहुंची।
इसी बीच खून से लथपथ कुसुमलता का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो उसकी सूचना गांव में अन्य लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। खबर मिली तो परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वही जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, क्षेत्राधिकार राजवीर सिंह,
थाना प्रभारी महेश सिंह मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजनों से अलग-अलग बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शव पर मिले घाव देखकर चाकू से गोदकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
एसपी सिटी सर्विस मिश्रा ने बताया कि महिला की निर्ममता से हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई है। जल्दी ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें