मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र स्थित एक मंदिर में एक आरोपित युवक द्वारा मंदिर से पुजारी का मोबाइल फोन चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष ने इसका विरोध किया तो आरोपित चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीट दिया। मंदिर कोषाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर शनिवार को थाना पुलिस 4 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना कटघर क्षेत्र के देहरी गांव निवासी गोविंद राम ने तहरीर में बताया कि वह हनुमान मूर्ति माता मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष हैं। 17 अगस्त की शाम को परिसर से पंडित खिम्मानंद तिवारी का मोबाइल चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरा देखने पर स्पष्ट हुआ कि फोन देहरी गांव निवासी राधेश्याम ने चोरी किया है। कोषाध्यक्ष ने इसका विरोध किया।
18 अगस्त को आरती के समय आरोपी राधेश्याम अपने भाई रवि, विनय, रघुवीर और सात अन्य लोगों के साथ मंदिर में पहुंचा और कोषाध्यक्ष व सह बस्ती प्रमुख शिवम के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं गोविंद को तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 आरोपितों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया जिसमें 4 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें