![Umesh Pal Murder Case: यूपी से बाहर जाना चाहते हैं अतीक अहमद के नाबालिग बेटे, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुलासा](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/1200x675_90/fetchdata16/images/dc/32/d7/dc32d7d24d9573b155cbc89571465c5fffebf81b1a09bccb80b489b25e4d2d06.webp)
Umesh Pal Murder Case: देश की सबसे बड़ी अदालत में अतीक अहमद के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी के मामले पर सुनवाई चल रही है. अतीक अहमद की बहन शाहीन अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग की है.
इसी मामले की सुनवाई के दौरान पता चला है कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे यूपी से बाहर जाना चाहते हैं
सुनवाई के दौरान यूपी की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे. कोर्ट का कहना है कि रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चे अच्छे स्कूल में जा रहे हैं. बच्चे अपने परिवेश के प्रति काफी जागरूक नजर आ रहे हैं, वे अच्छे स्कूलों में गए हैं. आख़िरकार अब उन्होंने कहा है कि वे राज्य से बाहर जाना चाहते हैं.
इस पर एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) का कहना था कि उन्होंने वो रिपोर्ट नहीं देखी है. इसके बाद कोर्ट ने राज्य का पक्ष पूछा. तो एएजी का कहना था कि उन्हें (दूसरे पक्ष) अपील में आना चाहिए. इस सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य रिपोर्ट देख सकता है और फिर जवाब दे सकता है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार अदालत द्वारा नियुक्त सहायक व्यक्ति डॉ. केसी जॉर्ज ने इस पर बातचीत की और एक व्यापक रिपोर्ट दायर की है. जो इसमें शामिल है. इस सुनवाई के बाद ये साफ हो गया कि राज्य सरकार की ओर से पहले वो रिपोर्ट देखी जाएगी और फिर उसका जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा.
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/0d/f1/b5/0df1b544d304d4ef8d5851b09e8c925bab377e647acfb3de8f0051a5571c0d85.webp)
ये बात तो रही अदालत में सुनवाई की. अब आपको बताते हैं अतीक अहमद के उन दो नाबालिग बेटों के बारे में, जिन्हें लेकर सुप्रीम कोर्ट में कस्टडी का यह मामला पहुंचा और उस पर सुनवाई हो रही है.
नाबालिग बेटे ने बनाई थी फेसटाइम आईडी
मई 2023 में उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान इस साजिश में शामिल अतीक के वकील खान सौलत हनीफ और उसके आईफोन ने कई राज खोले थे. उस वक्त खुलासा हुआ था कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले सभी आरोपियों के आईफोन पर फेसटाइम एप की अलग आईडी बनी हुई थी. अतीक - अशरफ, शाइस्ता और वारदात में शामिल शूटरों व साजिश रचने वाले लोगों में फेसटाइम ऐप के जरिए ही आपस में बातचीत होती थी. ये सभी आईडी अतीक के नाबालिग बेटे एहजाम ने बनाई थी जो उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से बाल संरक्षण गृह में है.
साजिश में चौथे बेटे का नाम
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई थी कि असद ने खान सौलत हनीफ को आईफोन देने के साथ-साथ एक पिस्टल भी दी थी और कहा था कि अब्बू ने आपकी सुरक्षा के लिए भिजवाई है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के चौथे बेटे आजम का नाम आया गया था. इसी बीच खान सौलत के आईफोन से ठाकुर के नाम से बनी फेस टाइम की आईडी बाल संरक्षण गृह में बंद एहजाम अहमद की थी.
एहजान ने ही बनाई थी सबकी फेसटाइम आईडी
एहजाम ने ही फेस टाइम पर सभी की आईडी बनाई थी और खुद की आईडी ठाकुर के नाम से तैयार की थी. एहजाम ने फेस टाइम पर अपनी आईडी thakur008@icloud.com के नाम से बनाई थी जबकि अतीक अहमद की फेसटाइम आईडी bade006@icloud.com और अशरफ की आईडी chote007@icloud.com से बनाई गई थी. वहीं अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की फेसटाइम आईडी advo 10@icloud.com से बनी थी.
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/5d/c7/32/5dc732f1ac3b6a719a041bd6b98dea278d1e71d9ab093a808ba49ca6bbe2d945.webp)
उमेश पाल को गब्बर कहता था अतीक का बेटा
एहजाम उमेश पाल को गब्बर कहता था. उस वक्त यही माना जा रहा था कि खान सौलत के आईफोन से मिली चैट व अन्य सबूतों के आधार पर अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजाम अहमद को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया जा सकता है.
करोड़ों के लेन-देन का खुलासा
खान सौलत के आईफोन से लेन देन की जो चैट मिली थी, उससे साफ हो गया था कि अतीक के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ही वसूली और पैसों के लेन देन का पूरा हिसाब संभालती थी. 17 जून 22 को सुधांशु श्रीवास्तव नाम से शख्स 1.68 करोड़ के लेन देन का जिक्र था. खान सौलत को 1 जून 2022 को ही 1.30 लाख देने का भी जिक्र किया गया था.
साजिश में नाबालिग बेटों के शामिल होने का इल्जाम
जुलाई 2023 में उमेश पाल हत्याकांड की चार्जशीट से खुलासा हुआ था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ-साथ दोनों नाबालिक बेटे भी शामिल थे. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. यह भी पता चला है कि हत्या से तीन दिन पहले यानि 21 फरवरी को की गई उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद के साथ नाबालिग बेटे अहजम और अबान भी शामिल थे.
मुस्लिम हॉस्टल वाली मीटिंग में भी मौजूद थे दोनों नाबालिग
पुलिस की चार्जशीट में बताया गया कि सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे मीटिंग में शामिल थे. असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से बात कराई थी. 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे.
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/44/60/97/44609715b92fc879cecaf7994d868a0d925699236321c7cf1642e237965de495.webp)
उमेश पाल की हत्या से 2 दिन पहले ही भाग गया था सदाकत
हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले यानी कि 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था. जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा था कि मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए.
15 अप्रैल 2023 - अतीक और अशरफ की हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में करीब साढ़े 10 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था. वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. इस मामले में शूटर लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी पर आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया था.
24 फरवरी 2023 - उमेश पाल की हत्या
आपको याद दिला दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को गोलीबारी कर दी थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था.
Umesh Pal Murder Case: देश की सबसे बड़ी अदालत में अतीक अहमद के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी के मामले पर सुनवाई चल रही है. अतीक अहमद की बहन शाहीन अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग की है.
सुनवाई के दौरान यूपी की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे. कोर्ट का कहना है कि रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चे अच्छे स्कूल में जा रहे हैं. बच्चे अपने परिवेश के प्रति काफी जागरूक नजर आ रहे हैं, वे अच्छे स्कूलों में गए हैं. आख़िरकार अब उन्होंने कहा है कि वे राज्य से बाहर जाना चाहते हैं.
इस पर एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) का कहना था कि उन्होंने वो रिपोर्ट नहीं देखी है. इसके बाद कोर्ट ने राज्य का पक्ष पूछा. तो एएजी का कहना था कि उन्हें (दूसरे पक्ष) अपील में आना चाहिए. इस सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य रिपोर्ट देख सकता है और फिर जवाब दे सकता है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार अदालत द्वारा नियुक्त सहायक व्यक्ति डॉ. केसी जॉर्ज ने इस पर बातचीत की और एक व्यापक रिपोर्ट दायर की है. जो इसमें शामिल है. इस सुनवाई के बाद ये साफ हो गया कि राज्य सरकार की ओर से पहले वो रिपोर्ट देखी जाएगी और फिर उसका जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा.
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/0d/f1/b5/0df1b544d304d4ef8d5851b09e8c925bab377e647acfb3de8f0051a5571c0d85.webp)
ये बात तो रही अदालत में सुनवाई की. अब आपको बताते हैं अतीक अहमद के उन दो नाबालिग बेटों के बारे में, जिन्हें लेकर सुप्रीम कोर्ट में कस्टडी का यह मामला पहुंचा और उस पर सुनवाई हो रही है.
नाबालिग बेटे ने बनाई थी फेसटाइम आईडी
मई 2023 में उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान इस साजिश में शामिल अतीक के वकील खान सौलत हनीफ और उसके आईफोन ने कई राज खोले थे. उस वक्त खुलासा हुआ था कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले सभी आरोपियों के आईफोन पर फेसटाइम एप की अलग आईडी बनी हुई थी. अतीक - अशरफ, शाइस्ता और वारदात में शामिल शूटरों व साजिश रचने वाले लोगों में फेसटाइम ऐप के जरिए ही आपस में बातचीत होती थी. ये सभी आईडी अतीक के नाबालिग बेटे एहजाम ने बनाई थी जो उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से बाल संरक्षण गृह में है.
साजिश में चौथे बेटे का नाम
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई थी कि असद ने खान सौलत हनीफ को आईफोन देने के साथ-साथ एक पिस्टल भी दी थी और कहा था कि अब्बू ने आपकी सुरक्षा के लिए भिजवाई है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के चौथे बेटे आजम का नाम आया गया था. इसी बीच खान सौलत के आईफोन से ठाकुर के नाम से बनी फेस टाइम की आईडी बाल संरक्षण गृह में बंद एहजाम अहमद की थी.
एहजान ने ही बनाई थी सबकी फेसटाइम आईडी
एहजाम ने ही फेस टाइम पर सभी की आईडी बनाई थी और खुद की आईडी ठाकुर के नाम से तैयार की थी. एहजाम ने फेस टाइम पर अपनी आईडी thakur008@icloud.com के नाम से बनाई थी जबकि अतीक अहमद की फेसटाइम आईडी bade006@icloud.com और अशरफ की आईडी chote007@icloud.com से बनाई गई थी. वहीं अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की फेसटाइम आईडी advo 10@icloud.com से बनी थी.
![]() |
उमेश पाल को गब्बर कहता था अतीक का बेटा
एहजाम उमेश पाल को गब्बर कहता था. उस वक्त यही माना जा रहा था कि खान सौलत के आईफोन से मिली चैट व अन्य सबूतों के आधार पर अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजाम अहमद को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया जा सकता है.
करोड़ों के लेन-देन का खुलासा
खान सौलत के आईफोन से लेन देन की जो चैट मिली थी, उससे साफ हो गया था कि अतीक के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ही वसूली और पैसों के लेन देन का पूरा हिसाब संभालती थी. 17 जून 22 को सुधांशु श्रीवास्तव नाम से शख्स 1.68 करोड़ के लेन देन का जिक्र था. खान सौलत को 1 जून 2022 को ही 1.30 लाख देने का भी जिक्र किया गया था.
साजिश में नाबालिग बेटों के शामिल होने का इल्जाम
जुलाई 2023 में उमेश पाल हत्याकांड की चार्जशीट से खुलासा हुआ था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ-साथ दोनों नाबालिक बेटे भी शामिल थे. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. यह भी पता चला है कि हत्या से तीन दिन पहले यानि 21 फरवरी को की गई उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद के साथ नाबालिग बेटे अहजम और अबान भी शामिल थे.
मुस्लिम हॉस्टल वाली मीटिंग में भी मौजूद थे दोनों नाबालिग
पुलिस की चार्जशीट में बताया गया कि सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे मीटिंग में शामिल थे. असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से बात कराई थी. 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे.
![]() |
उमेश पाल की हत्या से 2 दिन पहले ही भाग गया था सदाकत
हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले यानी कि 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था. जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा था कि मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए.
15 अप्रैल 2023 - अतीक और अशरफ की हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में करीब साढ़े 10 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था. वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. इस मामले में शूटर लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी पर आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया था.
24 फरवरी 2023 - उमेश पाल की हत्या
आपको याद दिला दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को गोलीबारी कर दी थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था.
एक टिप्पणी भेजें