एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। तापसी ने अपने दम पर साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपना राज कायम किया है।
तापसी ने साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसके साथ ही जब वह बॉलीवुड में आईं तो यहां भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाया और अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। तापसी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अक्सर कई स्टार्स के साथ उनकी जुबानी जंग चलती रहती है. किसी भी मुद्दे पर तापसी अपना बेबाक बयान रखने से पीछे नहीं हटती हैं। आज एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर एक्ट्रेस से जुड़े विवाद और उनके बेबाक बयानों के बारे में जानते हैं।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1988 को दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था। आठ साल की उम्र में तापसी ने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया और करीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली। वहीं बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो उन्होंने एक टैलेंट शो के जरिए अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। अभिनेत्री ने गेट गॉर्जियस के लिए ऑडिशन दिया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई। तापसी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु सिनेमा से की थी। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। इसके बाद तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता और निर्देशक डेविड धवन ने किया था। बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप होने के बावजूद तापसी ने संघर्ष किया और खुद को साबित किया।
'कॉफी विद करण' पर तापसी का बयान
फिल्मों के अलावा तापसी पन्नू कई बार विवादित बयान भी दे चुकी हैं। जिसके चलते वह विवादों में घिर जाती हैं। फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान तापसी से पूछा गया कि उन्हें कभी 'कॉफी विद करण' शो में क्यों नहीं बुलाया गया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें करण के शो में बुलाया जाए और उस पर चर्चा की जाए. इस बयान के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।
कंगना से विवाद
कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग होती रहती है। दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर है। दरअसल, तापसी की गिनती कंगना बी ग्रेड एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है। वह तापसी को अपनी सस्ती कॉपी भी कहती हैं। दरअसल, जब आईटी विभाग ने तापसी के घर पर छापा मारा था और करीब पांच करोड़ रुपये बरामद हुए थे, तब तापसी ने ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए थे। उनमें से एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए लिखा कि माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 में मेरे यहां छापेमारी हुई थी। मैं अब कोई सस्ती प्रति नहीं हूं। इसके अलावा तापसी कई बार कंगना के साथ अपनी लड़ाई को खुलकर स्वीकार कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें कंगना से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कंगना को उनसे दिक्कत है।
कार्तिक की फिल्म पर बयान
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' से तापसी पन्नू को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तापसी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने प्रोजेक्ट की डेट भी आगे बढ़ा दी थी, लेकिन आखिरी वक्त पर तापसी की जगह किसी और को ले लिया गया और फिल्म के मेकर्स ने उन्हें रातों-रात बाहर कर दिया। बताया नहीं गया। इस बयान के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। तापसी ने अपने दम पर साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपना राज कायम किया है।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1988 को दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था। आठ साल की उम्र में तापसी ने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया और करीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली। वहीं बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो उन्होंने एक टैलेंट शो के जरिए अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। अभिनेत्री ने गेट गॉर्जियस के लिए ऑडिशन दिया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई। तापसी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु सिनेमा से की थी। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। इसके बाद तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता और निर्देशक डेविड धवन ने किया था। बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप होने के बावजूद तापसी ने संघर्ष किया और खुद को साबित किया।
'कॉफी विद करण' पर तापसी का बयान |
फिल्मों के अलावा तापसी पन्नू कई बार विवादित बयान भी दे चुकी हैं। जिसके चलते वह विवादों में घिर जाती हैं। फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान तापसी से पूछा गया कि उन्हें कभी 'कॉफी विद करण' शो में क्यों नहीं बुलाया गया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें करण के शो में बुलाया जाए और उस पर चर्चा की जाए. इस बयान के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।
कंगना से विवाद |
कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग होती रहती है। दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर है। दरअसल, तापसी की गिनती कंगना बी ग्रेड एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है। वह तापसी को अपनी सस्ती कॉपी भी कहती हैं। दरअसल, जब आईटी विभाग ने तापसी के घर पर छापा मारा था और करीब पांच करोड़ रुपये बरामद हुए थे, तब तापसी ने ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए थे। उनमें से एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए लिखा कि माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 में मेरे यहां छापेमारी हुई थी। मैं अब कोई सस्ती प्रति नहीं हूं। इसके अलावा तापसी कई बार कंगना के साथ अपनी लड़ाई को खुलकर स्वीकार कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें कंगना से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कंगना को उनसे दिक्कत है।
कार्तिक की फिल्म पर बयान |
एक टिप्पणी भेजें