Sunny Deol Bunglow Auction Matter : सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सनी इससे सातवें आसमान पर थे.
लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के एक विज्ञापन ने सनी की खुशियों में बाधा डाल दी थी, जब उनके जुहू वाले बंगले की नीलामी का एक विज्ञापन अखबारों में छपवा दिया.
इससे सनी के फैंस को काफी धक्का लगा कि उनकी फिल्म करोड़ों रुपए कमा रही है, उनके पास लोन चुकाने 56 करोड़ रुपए पर नहीं है. सनी के बंगले की नीलामी की खबर तेजी वायरल हुई. लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नया बयान जारी किया है.
इस बयान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उन्होंने सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है. सनी के इस बंगले की नीलामी 25 अगस्त को होनी थी. बैंक नीलामी के जरिए अपने 56 करोड़ रुपए की वसूली करने वाला था. इसके लिए बैंक ने सनी की प्रॉपर्टी को ब्लॉक में रख दिया था. सनी ने पिछले साल दिसंबर से लोन में चुकाने में चूक की थी.
बैंक ने तकनीकी कारणों से वापिस लिया ऑक्शन का नोटिस
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा, “अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के संबंध में निकाला गया ई-नीलामी नोटिस के कोरिगेंडम को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.” बैंक ने अपने वापस लिए विज्ञापन में कहा था कि ‘सनी विला’ के नाम से मशहूर जुहू की प्रॉपर्टी की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
सनी देओल इस बंगले से चलाते हैं अपना ऑफिस
बैंक ने बताया था कि सनी देओल के ऊपर 55.99 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. इस कर्ज को नीलामी के जरिए वसूला जाएगा. लोन के पर्सनल गारंटर सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र बने थे. सनी ने यह बंगला 80 के दशक के आखिरी में में खरीदा था. वह इससे अपना बिजनेस चलाते आ रहे हैं. इसमें एक प्रीव्यू थिएटर और 2 पोस्ट प्रोडक्शन सुइट हैं.
सनी देओल ने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए लोन लिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने फिलम ‘घायल वन्स अगेन’ के डायरेक्शन के लिए बैंक से लोन लिया था. इसके लिए उन्होंने अपना प्रॉपर्टी और स्टूडियो गिरवी रखा था. सनी ने बैंक से लोन लेकर फाइनेंसर्स का बकाया चुकाया था.
Sunny Deol Bunglow Auction Matter : सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सनी इससे सातवें आसमान पर थे.
इस बयान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उन्होंने सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है. सनी के इस बंगले की नीलामी 25 अगस्त को होनी थी. बैंक नीलामी के जरिए अपने 56 करोड़ रुपए की वसूली करने वाला था. इसके लिए बैंक ने सनी की प्रॉपर्टी को ब्लॉक में रख दिया था. सनी ने पिछले साल दिसंबर से लोन में चुकाने में चूक की थी.
बैंक ने तकनीकी कारणों से वापिस लिया ऑक्शन का नोटिस
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा, “अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के संबंध में निकाला गया ई-नीलामी नोटिस के कोरिगेंडम को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.” बैंक ने अपने वापस लिए विज्ञापन में कहा था कि ‘सनी विला’ के नाम से मशहूर जुहू की प्रॉपर्टी की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
सनी देओल इस बंगले से चलाते हैं अपना ऑफिस
बैंक ने बताया था कि सनी देओल के ऊपर 55.99 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. इस कर्ज को नीलामी के जरिए वसूला जाएगा. लोन के पर्सनल गारंटर सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र बने थे. सनी ने यह बंगला 80 के दशक के आखिरी में में खरीदा था. वह इससे अपना बिजनेस चलाते आ रहे हैं. इसमें एक प्रीव्यू थिएटर और 2 पोस्ट प्रोडक्शन सुइट हैं.
सनी देओल ने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए लोन लिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने फिलम ‘घायल वन्स अगेन’ के डायरेक्शन के लिए बैंक से लोन लिया था. इसके लिए उन्होंने अपना प्रॉपर्टी और स्टूडियो गिरवी रखा था. सनी ने बैंक से लोन लेकर फाइनेंसर्स का बकाया चुकाया था.
एक टिप्पणी भेजें